सिरसा, 3 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को डेरा जगमालवाली प्रमुख संत बाबा वकील साहिब के अंतिम दर्शन कर प्रबंधक कमेटी, बाबा जी के परिवार के सदस्यों व साध संगत से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। बहादुर चंद वकील साहब के अंतिम दर्शन करने के बाद मिट्टी देने की रस्म के समय श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक संगठनों के नेताओं ने भी पहुंच कर संत बाबा वकील साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कुमारी ने कहा कि ऐसे महापुरुषों के चले जाने से समाज को जो क्षति हुई उसकी भरपाई तो कभी पूरी नहीं हो सकती पर हम सबको उनके द्वारा दिखाए गए सद्मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संत बाबा वकील साहब ने लंबे अरसे से लोगों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जिसके चलते अनगिनत परिवार अनेक प्रकार की बुराईयों से बच कर समाज की मुख्यधारा में आए। ऐसे महापुरुषों का आना मानवता के लिए सौभाग्य की बात होती है। वे कभी किसी बात को लेकर विवादों में नहीं आए। न केवल हरियाणा बल्कि पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित अनेक प्रदेशों के लोग उनकी शरण में आए और अपना जीवन सफल बनाया। उन्होंने हमेशा बुराईयों से बच कर प्रभु भगति में लगने के लिए लोगों को प्रेरित किया। आज समाज का हर वर्ग उनकी कमी को महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि वकील साहब का फानी संसार को अलविदा कहना समाज को कभी न पूरे होने वाला घाटा है, क्योंकि वकील साहब सदैव समाज को एकजुट होकर रहने तथा लोकाभलाई के कामों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए संगत को भी प्रेरणा देते थे। इस अवसर पर कुमारी सैलजा के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह, कालांवाली के विधायक शिशपाल केहरवाला, संदीप नेहरा, वीरभान मेहता, नवीन केडिया सहित अनेक नेता व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!