कांग्रेसजनों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लडने की तैयारी करे व किसी नेता विशेष को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करके कांग्रेस की जीत की संभावनाओं पर जाने-अनजाने में पलीता लगाने के कुप्रयासों से बचे : विद्रोही चुनाव बाद प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह कांग्रेस से निर्वाचित होने वाले विधायक व कांग्रेस हाईकमांड मिलकर सहजता से कार्यकर्ताओं व जनभावना के अनुरूप खुद ही तय कर लेंगे : विद्रोही 3 अगस्त 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने कांग्रेसजनों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लडने की तैयारी करे व किसी नेता विशेष को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करके कांग्रेस की जीत की संभावनाओं पर जाने-अनजाने में पलीता लगाने के कुप्रयासों से बचे। विद्रोही ने कांग्रेसियों को आगाह किया कि वे अपने किसी भी कृत्य से भाजपा को हरियाणा में जातिय धु्रवीकरण की राजनीति करने का अवसर किसी भी हालत में न दे। भाजपा जान चुकी है कि वह विधानसभा चुनावों को जीतने में सक्षम नही हैै। इसलिए वह सत्ता दुरूपयोग से जातिय धु्रवीकरण, नफरत, बटवारे की राजनीति करके किसी भी तरह चुनावी मैदान मेें डटे रहना चाहती है। हरियाणा के आमजन ही यही मंशा है कि भाजपा किसी भी हालत में प्रदेश की सत्ता से तडीपार हो। ऐसी स्थिति में कांग्रेसजनों को भी जनभावनाओं के अनुरूप अपना आचरण करके मिलकर इस तरह चुनाव लडना चाहिए कि जनविरोधी, फासिस्ट भाजपा हरियाणा की राजनीति में फिर से 2014 के पूर्व वाली स्थिति में पहुंच जाये। विद्रोही ने कहा कि यह तभी संभव है कि जब प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता किसी नेता विशेष के लिए काम न करके कांग्रेस के लिए मन से काम करे। चुनाव बाद प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह कांग्रेस से निर्वाचित होने वाले विधायक व कांग्रेस हाईकमांड मिलकर सहजता से कार्यकर्ताओं व जनभावना के अनुरूप खुद ही तय कर लेंगे। इसकी चिंता कार्यकर्ताओं को करने की जरूरत नही। कार्यकर्ताओं को अर्जुन की तरह मछली की आंख को भेदन करने के लक्ष्य पर ध्यान रखने की जरूरत है। प्रत्येक कांग्रेसी का यही लक्ष्य हो कि हर हालत में भाजपा को हरियाणा की सत्ता से तडीपार करके जनहितैषी, जनता के मन की आवाज सुनने वाली और जनता के मन के अनुसार चलने वाली कांग्रेस सरकार प्रदेश में बनानी है। विद्रोही ने आशा प्रकट की कि कांग्रेसजन भी निजी हितों को त्याग कर जनभावना के अनुसार भाजपा को प्रदेश की सत्ता व राजनीति से तडीपार करने के बड़े लक्ष्य को लेकर एकजुटता से मिलकर कांग्रेस को विजयी बनाएंगे। Post navigation भाजपा ने अहीरवाल को सौंपा ‘राव राजा’ के हवाले, विरोधियों के तोते उड़े सरकार लाठी-गोली, झूठे वायदे, जुमलेबाजी से नहीं लोगों का दिल जीतकर चलती है : कुमारी सैलजा