देश के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थलों के श्रद्धालुओं को करवाएं जा रहे है नि:शुल्क दर्शन- सुभाष सुधा

• राज्यमंत्री ने अयोध्या रामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बस को दी हरी झंडी

चंडीगढ़, 9 जुलाई- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री श्री सुभाष सुधा ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज कुरुक्षेत्र से अयोध्या धाम के लिए यात्रियों की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मंत्री ने बस में जाकर श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनकी यात्रा के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

श्री सुभाष सुधा ने कहा कि तीर्थ स्थलों का दर्शन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्रद्धालुओं को नि:शुल्क हरियाणा रोडवेज की एसी बस के माध्यम से अयोध्या धाम की यात्रा करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले थानेसर से श्रद्धालुओं की मांग पर श्री खाटू श्याम तीर्थ, मथुरा व अन्य तीर्थ स्थलों के लिए भी बस चलाई गई हैं।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए यात्रा से संबंधित पूरी व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

You May Have Missed

error: Content is protected !!