सफाई अभियान के दौरान कचरा फैलाकर व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरूद्ध की जाएगी एफआईआर

– नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने सभी वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारियों से कहा कि ऐसा करने वालों के विरूद्ध संबंधित निगम अधिकारी के माध्यम से दर्ज करवाएं एफआईआर

– हरियाणा सरकार द्वारा गुरुग्राम में लागू ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत चल रहा है विशेष स्वच्छता अभियान

गुरुग्राम, 29 जून। ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर व्यवस्था को खराब करने की नीयत से कचरा फैलाया जा रहा है। स्वच्छता टीमें जब क्षेत्र से कचरा उठाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर देती हैं, उसके बाद कुछ लोग वहां पर दोबारा से कचरा डाल देते हैं। ऐसे लोगों के साथ अब सख्ती से निपटा जाएगा तथा उनके विरूद्ध संबंधित थानों में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा स्वीप के तहत नियुक्त सभी वार्ड इंचार्ज एचसीएस अधिकारियों से कहा गया है कि वे सफाई व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के विरुद्ध संबंधित निगम अधिकारी के माध्यम से एफआईआर दर्ज करवाएं।

उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में लागू ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत जिला प्रशासन व नगर निगम गुरुग्राम शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। इसके तहत गारबेज वर्नेबल प्वाइंट, सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट सहित सडक़ें, गलियां, सार्वजनिक स्थल आदि साफ किए जा रहे हैं। गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह समेत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। यही नहीं, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री स्वयं गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान कई क्षेत्रों में जाकर देखा तथा अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।

स्वीप के तहत निगम क्षेत्र में 19 एचसीएस अधिकारियों को वार्ड अनुसार जिम्मेदारी सौंपी हुई है। ये अधिकारी प्रतिदिन सुबह व दोपहर बाद अपने आवंटित क्षेत्रों में जाकर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, सफाई संसाधन, वाहनों सहित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था की भी निगरानी कर रहे हैं। वहीं, बार-बार स्वच्छता बनाए रखने की अपील के बावजूद कचरा फैलाने वाले दुकानदारों व रेहड़ी-पटरी वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कचरे व मलबे की अवैध डंपिंग करने वाले वाहनों को भी पकडक़र उनके चालान करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

Previous post

केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से हरियाणा को मिलेंगे वेस्ट-टू-चारकोल प्लांट

Next post

एमसीजी और सरकार की बदौलत गुरुग्राम फिर से जलग्राम और कूड़ाग्राम बना : गुरिंदरजीत सिंह

You May Have Missed