सबसे अधिक जरूरत के समय सरकार और विभाग नकारा बने दावा बिजली सर प्लस फिर भी बिजली के लंबे-लंबे अघोषित कट आपात स्थिति में पीने के पानी की आपूर्ति की नहीं कोई व्यवस्था जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग पटौदी ऑफिस पर हो चुका प्रदर्शन फतह सिंह उजाला पटौदी । डबल इंजन सरकार होने का खूब प्रचार किया जा रहा है । केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बन गई और हरियाणा में अभी दूसरी भाजपा सरकार कार्यरत है । इस डबल इंजन सरकार होने के दावे के बावजूद बीते कई दिनों से पटौदी क्षेत्र में बिजली और पानी का डबल संकट बना हुआ है । हालात इतने अधिक गंभीर और चिंता जनक बने हुए है कि आपात स्थिति में आम जनता को पीने का पानी आपूर्ति किया जाने के लिए सरकार और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के पास कोई ठोस योजना भी दिखाई नहीं दे रही है। पुराना नगर पालिका इलाका पटौदी और हेली मंडी पास के 10 गांव को मिलाकर पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद बना दिया गया । लेकिन परिषद के दायरे में आने के साथ परिषद के मुताबिक लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा । यह बात पूर्व कांग्रेस विधायक स्वर्गीय भूपेंद्र चौधरी की पुत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट पर्ल चौधरी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के दायरे में आने वाले पुराने पटौदी नगर पालिका क्षेत्र और पुराने हेली मंडी पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में असहनीय गर्मी के मौसम में आम जनता पीने के पानी के संकट से जूझ रही है। श्रीमती चौधरी ने क्षेत्र के लोगों और निवासियों के हवाले से बताया पीने के पानी की आपूर्ति का कोई समय निश्चित ही नहीं है। इसी प्रकार से बिजली के भी घोषित लंबे-लंबे कट मनमाने तरीके से लगाए जा रहे हैं । बिजली कब कटेगी या बिजली कब और किस समय नहीं आएगी इस बात की विभाग के द्वारा पहले से कोई सूचना भी नहीं दी जा रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पानी आपूर्ति का समय होता है तो बिजली गुल हो जाती है और जब बिजली होती है उसे समय पानी की आपूर्ति का टाइम टेबल नहीं होता है। गर्मी के मौसम में पानी की आपूर्ति भी रात को 11:00 बजे तक की जा रही है । परिणाम स्वरूप आधी रात के बाद तक भी आम जनता विशेष रूप से महिला वर्ग पानी भरने के लिए मजबूर हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि केंद्र में मंत्री और क्षेत्र के सांसद के समर्थक पूर्व जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पब्लिक हेल्थ ऑफिस पर मटका फोड़ प्रदर्शन भी हो चुका है। बिजली और पानी के संकट के कारण लोगों की दिनचर्या भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। श्रीमती पर्ल चौधरी ने कहा डबल इंजन सरकार में ही सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के द्वारा अपनी ही राज्य सरकार पर लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सवाल उठाए गए । जब प्रदेश में बिजली सर प्लस है तो चुनाव के समय बिजली क्यों काटी गई ? यही सवाल मौजूदा समय में भी डबल इंजन सरकार और सत्ता पक्ष के चुने हुए जनप्रतिनिधियों से भी जवाब मांग रहा है । कांग्रेस नेत्री श्रीमती चौधरी ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री, गुरुग्राम के जिला उपयुक्त, पटौदी के एसडीएम का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि नहरी पानी की आपूर्ति परियोजना आरंभ किया जाने से पहले शहरी क्षेत्र में जो ट्यूबवेल अथवा नलकूप पानी के आपूर्ति के लिए बनाए गए, उनको असहनीय गर्मी में आपात स्थिति को देखते हुए आम जनता को जरूर का पानी उपलब्ध करवाने के वास्ते चालू किया जाना समय की जरूरत बन गया है । पानी आम इंसान और जानवरों के लिए भी जीवन की मूलभूत आवश्यकता है । उन्होंने कहा समय रहते लोगों की जरूरत को प्राथमिकता देते हुए बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो परेशान जनता वोट की चोट करने से भी पीछे नहीं हटेगी। Post navigation पत्रकार को निष्पक्ष व निडर होना चाहिए : महामंडलेश्वर धर्मदेव एसडीएम पटौदी के पास दूषित पेयजल लेकर पहुंची महिलाएं