गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : रविवार को नई दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । अपने उद्बोधन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विप्र समाज के उत्थान के लिए शास्त्रसम्मत शिक्षा, ज्ञान एवम् विवेक की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि वे ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए यथा संभव प्रयास करेंगे । इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन शशिकांत शर्मा ने भी अपने विचार रखे। ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना के लिए वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन हमेशा संघर्षरत रहेगी । उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों से मांग करेगी कि देश के सभी राज्यों में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड तथा परशुराम भवनों की स्थापना की जाए । वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन की इस राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक में देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व, जिसमे कनाडा एवम् नेपाल प्रमुख हैं , से भी सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया । इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व सूचना आयुक्त शिव रमण गौड़ आईएएस,आर सी मिश्रा आई पी एस, टी के शर्मा, आई ए एस, रिटायर्ड कमिश्नर ए पी शर्मा, आई ए एस तथा वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन वाइस चेयरमैन श्री सुखबीर शर्मा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के. सी. पाण्डेय की उपस्थित में ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन ने गुरुग्राम नगर निगम से रिटायर्ड सफाई अधिकारी एवं ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद शर्मा द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए संस्था का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। अपनी नियुक्त पर उन्होंने चेयरमैन का आभार जताया है। Post navigation मैनपुरी षडय़ंत्र व काकोरी कांड में मुख्य भूमिका निभाई थी क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल ने …….. HSVP ने कोर्ट के आदेश पर ओल्ड जेल लैंड के अवैध रास्ते को दीवार कर किया बन्द