स्वच्छ गुरुग्राम बनाने के लिए हर गुरुग्राम वासी की सहभागिता जरूरी : बोधराज सीकरी गुरुग्राम। दिनांक 11 जून को प्रातः काल की बेला में बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने गुरुग्राम शहर में अपने नए सेवा प्रकल्प “स्वच्छता अभियान” का शुभारंभ किया। यह स्वच्छता अभियान अग्रवाल धर्मशाला रेलवे स्टेशन गुरुग्राम से प्रारम्भ हुआ जिसमें पंजाबी बिरादरी महासंगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और गणमान्य सदस्यों ने अपनी श्रम रूपी आहुति डाली। बता दें कि इस कार्य निमित्त एक एजेंसी नियुक्त कर दी गई है। इस एजेंसी के माध्यम से पचीस सफ़ाई कर्मचारी, दो ट्रैक्टर ट्राली, एक डंपर और एक जेसीबी शहर में सफ़ाई का कार्य निरंतर करेंगी। बोधराज सीकरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत का जो मिशन चलाया है, हमारा यह अभियान इस मिशन को पूरा करने की दिशा में एक नई पहल है। मेरी सिविल सोसायटी, एनजीओ से अपील है कि स्वच्छता के लिए हम सभी आगे आएं। इतनी बड़ी हमारी देश की जो जनसंख्या है उसके लिए लगभग हर काम सरकार से उम्मीद करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम अपने घर के बाहर आस-पास के क्षेत्र और ऑफिस के नजदीक अगर सफाई रखें तो इससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती रहेगी। आगे बोधराज सीकरी ने बताया कि 3 महीने के लिए स्वच्छता अभियान चलाकर गुरुग्राम को स्वच्छ करने का बीड़ा पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने उठाया है। ताकि गुरुग्राम में बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह जगह एक मिसाल बने। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें संयोजक के रूप में श्री धर्मेन्द्र बजाज (फ़ोन नंबर 9953093966) और सह संयोजक के रूप में श्री सौरभ सचदेवा (फ़ोन नंबर 7011380396) नियुक्त किए गए हैं। श्री बोधराज सीकरी ने किसी प्रकार का सुझाव देने के लिए कार्यक्रम के संयोजक और सह संयोजक से संपर्क करने की सभी से अपील भी की। साथ ही साथ बिरादरी के सभी पदाधिकारी, संरक्षक, सलाहकार, कार्यकारिणी के सदस्य और शुभ चिंतकों सहित इस अभियान में शामिल होकर श्रमदान करने वाले हर व्यक्ति की श्री बोधराज सीकरी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री बोधराज सीकरी, श्री ओम प्रकाश कथूरिया, श्री सुरेंद्र खुल्लर, श्री प्रमोद सलूजा, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री अशोक आर्य, श्री संजीव कुमार, श्री सी.बी.मनचंदा, श्री जगदीश ग्रोवर, श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री सतपाल नासा, श्री गजेंद्र गोसाई, श्री रमेश कामरा, श्री किशोरीलाल डुडेजा, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री अनिल कुमार, श्री शेखर तनेजा, श्री रमेश कुमार, श्री रमेश मुंजाल, श्री बलदेव गुगलानी, श्री राजीव छाबड़ा, श्री संजय टंडन, श्री अजय भार्गव, श्री सतीश चावला, श्री रमेश नरूला, श्री द्वारकानाथ मक्कड़, श्री विजय वर्मा, श्री नंद बाबा, श्री अशोक नरूला, श्री हेमंत मोंगिया, श्री अशोक गेरा, श्री श्याम ग्रोवर, श्री सौरभ सचदेवा, श्री जितेंद्र कुमार, श्री राकेश गोसाई, श्री ओमप्रकाश कालड़ा, श्री जगदीश मेहता, श्री सतवीर सिंह सोरान, श्री रमेश खनेजा, श्री मन मोहन, श्री एम.पी शर्मा, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री के.सी. कपूर, श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती पूनम भटनागर, श्रीमती पुष्पा नासा, श्रीमती रचना बजाज, श्रीमती सुषमा आर्य, श्रीमती वीना अरोड़ा, श्रीमती निशा मोंगिया, श्रीमती संतोष कुमारी, श्रीमती वीना खुराना, श्रीमती गीता हसीजा मौजूद रहे। Post navigation शराब तस्करों पर गुरुग्राम पुलिस का प्रहार…… ड्रोन से रैकी कर कच्ची शराब बनाने की भठ्ठी का किया भंडाफोड़ पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या करके शव को धनकोट नहर में फेंकने की वाला दम्पति गिरफ्तार