रणजीत चौटाला बोले भितरघातियों की शिकायत पहले ही आलाकमान के पास दी

पनिहार ने कहा मैं और बिश्नोई नहीं होते तो दोनों जगह 50-50 हजार से हारते

कैप्टन ने कहा मुझे नहीं पता, चौटाला बड़े आदमी है वह अपनी बात कहीं भी रख सकते हैं

अशोक कुमार कौशिक 

हरियाणा में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी व मंत्री रणजीत चौटाला के कथित ऑडियो वायरल को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस कॉल रिकॉर्डिंग में रणजीत चौटाला ने अपनी हर को लेकर कुलदीप बिश्नोई, रणधीर पनिहार तथा कैप्टन अभिमन्यु और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को जुम्मेदार ठहराया था।

हालांकि इससे पहले वायरल ऑडियो के मसले पर चौटाला की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। सोमवार को हिसार में रणजीत चौटाला द्वारा कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग आयोजित की गई थी। 

मीटिंग के बाद पत्रकारों द्वारा वायरल ऑडियो के सवालों पर वह बचते नजर आए। हालांकि उन्होंने इतन जरूर कहा कि जिन्होंने चुनाव में उनके खिलाफत की है उनकी शिकायत भाजपा हाई कमान को की जा चुकी है। उन्होंने बाय नेम यह शिकायत पार्टी हाई कमान को की है और कार्रवाई की मांग की है। यह बात रणजीत सिंह चौटाला ने आज हिसार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

रणजीत चौटाला चुनाव में हार के बाद पहली बार हिसार पहुंचे थे। यहां पर अपने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई के लिए उन्होंने एक कार्यकर्ता मीटिंग बुलाई हुई थी। इस कार्यकर्ता मीटिंग में हरियाणा सरकार के मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता, विधायक विनोद भयाना, पूर्व मंत्री छत्रपाल और अन्य नेता शामिल हुए। इस दौरान मंच पर सभी लोग बैठे रहे पर कुलदीप बिश्नोई के खास रणधीर पनिहार मंच के सामने कुर्सी पर बैठे रहे। वह नए तो मंच पर गए और नए रणजीत चौटाला के निकट गए। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं लेट आया इस कारण मंच पर नहीं जा पाया। 

पत्रकारों से बातचीत में छत्रपाल ने साफ-साफ कहा की जिन्होंने उनका साथ दिया हुआ आज उनके साथ खड़े हैं। इस बात के माध्यम से उन्होंने बता दिया कि उनके खिलाफत करने वाले आज उनके साथ नहीं हैं। उनकी शिकायत पार्टी के हाईकमान को की जा चुकी है।

रणजीत सिंह चौटाला से जब एक ऑडियो वायरल पर पूछा तो रणजीत चौटाला ऑडियो वायरल के सवाल से बचते नजर आए। फिलहाल रणजीत सिंह चौटाला आज कार्यकर्ताओं के साथ अपने मन की बात कह गए और विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से साथ देने की बात भी कही।

अब रणधीर पनिहार ने रणदीप चौटाला मैं अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चौटाला के ऊपर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर वह कुलदीप बिश्नोई व नलवा साथ नहीं होते तो रणजीत चौटाला दोनों जगह 50 -50 हजार से अधिक मतों से हारते। वह मेरा नाम दिन-रात सोते जागते लेते रहते हैं। इसमें कुछ खास नहीं है । मैं इस बारे में नहीं सोचता।

उन्होंने आगे कहा कि चौटाला ने चुनाव के बाद यह बोला है। हिम्मत थी तो चुनाव से पहले बोलते। चुनाव से पहले मेरे फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं के समक्ष उन्होंने कहा था कि रणधीर पनिहार में आपकी हर बात का वजन रखूंगा। 

उधर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि मैं वह ऑडियो कॉल सुनी है। रणजीत चौटाला में जब ऑडियो को डिनाइ कर दिया है तो मुझे इस पर कुछ नहीं कहना। हर कोई हर की समीक्षा करता है। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। अगर ऑडियो उनकी होती तो गलत होता और उसकी पार्टी के अंदर समीक्षा होती। मगर हर चीज का विश्लेषण होता है। रणजीत चौटाला अपनी बात चाहे जहां रख सकते हैं वह बड़े आदमी है। नारनौंद में हार पर वह बोले कि यह सच्चाई है कि हम नारनौंद से हार गए हैं। 

error: Content is protected !!