सीएम के सम्बोधन के दौरान एक-दूसरे के कान में बतियाते रहे

गोहाना। भाजपा की गोहाना रैली राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपसी गुफ्तगू को लेकर लम्बे समय तक चर्चा में रहेगी। इस रैली में मंच पर धनखड़ और मोदी लंबे समय तक एक-दूसरे के कान में बतियाते रहे।

हुआ यूं कि मोदी के एक तरफ सीएम नायब सिंह सैनी बैठे थे, तो दूसरी तरफ सोनीपत से प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली की कुर्सी थी। मोहन के साथ ही धनखड़ की कुर्सी थी। नायब सैनी बोलने के लिए माइक पर गए तो उनकी कुर्सी पर धनखड़ आ बैठे। इसके बाद धनखड़ और मोदी एक दूसरे के करीब आ गए और एक-दूसरे के कान में बात करते देखे गए। जितनी देर तक नायब का सम्बोधन रहा, उतनी देर दोनों रुक-रुक कर आपसी चर्चा में मग्न रहे।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही कि मोदी अपने पुराने दोस्त से हरियाणा और हरियाणा की राजनीति को लेकर चर्चा कर रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि मोदी ने प्रदेश की सभी 10 सीट के साथ ही धनखड़ से दिल्ली की सातों लोकसभा सीट का भी फीडबैक लिया। विदित रहे कि धनखड़ दिल्ली के चुनाव प्रभारी भी हैं।