जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने पटौदी व गुड़गांव विधानसभा के विभिन्न वोटर्स के घर पहुँचकर लिया मतदान प्रक्रिया का जायजा

जिला की चारों विधानसभा में लगाई गई थी 80 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी, सभी प्रत्याशियों के साथ सांझा किया गया था शेड्यूल : जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला में 18 मई को भी जारी रहेगी होम वोटिंग की सुविधा

गुरूग्राम, 16 मई। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत जिला में 25 मई को मतदान होगा। ऐसे में गुरूग्राम में कोई भी नागरिक मतदान प्रक्रिया से अछूता ना रहे इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन व भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमों के तहत विभिन्न प्रकार की अनूठी पहल की जा रही है। इसी क्रम में वीरवार को छठे चरण के मतदान के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए पहली बार घर से बैलेट पेपर से वोट डालने की सुविधा यानी होम वोटिंग की शुरुआत की गई है। जोकि 18 मई को भी जारी रहेगी।

चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जो सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है उसका उनको लाभ मिल रहा है या नही। साथ ही पूरी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न हो यह सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने वीरवार को अभियान के शुभारंभ पर पटौदी विधानसभा के गांव बढ़ा व नवादा फतेहपुर तथा गुड़गांव विधानसभा के सेक्टर 56 स्थित जलवायु विहार में मतदाता के घर जाकर इस पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान गुड़गांव विधानसभा के एआरओ एवं एसडीएम रविंद्र कुमार व पटौदी विधानसभा के एआरओ एवं एसडीएम होशियार सिंह भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गुरूग्राम जिला में 1022 मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर पहुँचने में असमर्थता जताते हुए घर से मतदान करने का विकल्प चुना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों के साथ ही 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगजनों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी है। इसके लिए अशक्त वोटरों को बीएलओ के माध्यम से घर पर ही फार्म-12 डी उपलब्ध कराए गए थे। जिसके माध्यम से उन्हें 3 मई तक अपनी सहमति भेजनी थी। उन्होंने बताया कि जिले में 85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांगता वाले 50790 वोटर हैं। जिनमें से सिर्फ 1022 ने ही फार्म-12 डी भरा। फार्म-12 डी भरने वाले अशक्त वोटरों को घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई है। ऐसे अशक्त मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए जिले में मतदान कार्मिकों की कुल 80 टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि बचे हुए मतदाताओं को पोलिंग पार्टी की टीम 18 मई को बीएलओ के साथ अशक्त वोटरों के घर पहुंच कर मतदान कराएगी। पोस्टल बैलेट से मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे होगा। उन्होंने बताया कि दृष्टिबाधित व अशक्त मतदाता के परिवार के सदस्य द्वारा घोषणा पत्र भी लिया गया था। ताकि वे मतदान के समय उनकी सहायता कर सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला की चारों विधानसभा का पोलिंग शेड्यूल तैयार कर इसकी सूचना सभी प्रत्याशियों के साथ सांझा की गई थी। इसके साथ ही होम वोटिंग के पात्र मतदाताओं को भी फोन व एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया था। वीरवार को होम वोटिंग के लिए पटौदी में 16, बादशाहपुर में 28, गुड़गांव में 17 व सोहना में 19 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई थी। प्रत्येक पोलिंग पार्टियों मेंएक सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पोलिंग अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर सहित एक वीडियोग्राफर व पुलिसकर्मी शामिल थे।

पटौदी विधानसभा के गांव नवादा फतेहपुर में घर बैठे मतदान की सुविधा की लाभार्थी बुजुर्ग मतदाता किरण देवी ने बताया कि उनके दोनों पैर के घुटनों में परेशानी के चलते वे चलने फिरने में पारिवारिक सदस्यों पर निर्भर रहती हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल से वे भी देश के सबसे बड़े पर्व यानी लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागी बनी इससे बड़ी गर्व की अनुभूति कुछ नही हो सकती। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने चलते यही हमारे भारत देश की खूबसूरती है कि जहां प्रत्येक वोटर्स की अहमियत को समझते हुए उसे चुनावी प्रक्रिया में घर बैठे भी भागीदार बनाया जा रहा है।

error: Content is protected !!