गुरुग्राम। गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है भाजपा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम करती है। डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया संविधान देश की शान है। वे रविवार को शिकोहपुर, सकतपुर, हसनपुर- दरबारीपुर , पालडा, नूरपुर, रामगढ़ , मैदावास , नागपुर रूपा, हंस इंक्लेव, नाहरपुर रूपा, सुल्तानपुर , मालवी टाउन ओमेक्स नाइल विपुल वर्ल्ड में सभाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के इतने काम कराए हैं कि कांग्रेस भी समझ नहीं पा रही है कि आखिर कौन से विकास को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया जाए। जब उन्हें रास्ता नहीं मिला तो दलितों को वोटों की राजनीति के तहत यह कहकर बरगला रही है, यदि इस बार भाजपा को 400 से अधिक सीटें मिल गई तो वह संविधान बदल देगी, जो सरासर गलत है। आरती राव ने कहा कि उनके पिता ने पिछले 10 वर्षों में गुरुग्राम की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पहले बादशाहपुर से सोहना जाने के लिए लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता था , लेकिन अब 2 हजार करोड़ की लागत से तैयार एलिवेटेड रोड पर चलते घंटों का सफर मिनटों में सिमट गया है। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली का सफर आसान हुआ है। दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेसवे आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास की रफ्तार को और बढ़ाने का कार्य करेगा। Post navigation राजस्थान का इनामी बदमाश गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफतार …… कब्जा से 01 अवैध पिस्टल बरामद भूपेंद्र हुड्डा साहब हलवा नही बुंदी बनवाना ताकि सत्ता का प्रसाद गरीबों को मिल सके ………