भगवान परशुराम का राजनीतीकरण नहीं होने देंगे – जयहिन्द

ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला – जयहिंद

मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए फरसा उठाना सही है – जयहिंद

19 मई भगवान परशुराम जन्मोत्सव पहारावर के लिए घर घर जा रही जयहिंद सेना

रौनक शर्मा

जींद/ बीते शनिवार जींद में बड़े धूम धाम से भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल शोभा यात्रा निकाली जिसमे सैकड़ों लोगो ने हिस्सा लिया और जो शांति पूर्ण यात्रा रही उसी बीच जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद भी जींद पहुंचे और शोभा यात्रा में हिस्सा लिया भगवान परशुराम का आशीर्वाद लेकर 36 बिरादरी के लोगो के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

जयहिंद ने बताया की भोलेनाथ के पहले भगत भगवान परशुराम थे दूसरे भगवान श्री राम थे और तीसरे दादा रावण थे

इसी बीच नवीन जयहिंद ने जन्मोत्सव में युवाओं को संदेश देते हुए कहा 36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते

इसी बीच पत्रकार द्वारा पूछे गए लोकसभा चुनाव के सवाल का जवाब देते हुए जयहिंद ने कहा कि चुनाव के चक्र में जनता आपस में लड़ाई झगड़ा न करें भाईचारा बनाए रखें

जयहिंद ने कहा की मेरा किसी पार्टी के साथ कोई मतलब नही है और भगवान परशुराम को किसी भी तरह से राजनीतीकरण में हम प्रयोग नहीं होने देंगे क्योंकि भगवान परशुराम सबके और और न्याय के देवता है जिसको जिस जगह वोट डालनी है वो डाले लेकिन भगवान परशुराम के नाम का और समाज का इस्तेमाल हम नही होने देंगे

वही आयोजको ने नवीन जयहिंद को भगवान परशुराम की मूर्ति देकर सम्मानित किया

19 मई भगवान परशुराम जन्मोत्सव पहारावर के लिए घर घर जा रही जयहिंद सेना

जयहिंद ने कहा कि आगामी 19 मई को पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और उसका न्योता 36 बिरादरी का भाईचारा 36 बिरादरी को घर -घर दे कर आएगा | देश में अयोध्या में श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई गई हैं और पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी

सामाजिक योद्धाओं (36 बिरादरी) के जिन्होंने पहरावर की जमींन के लिए संघर्ष किया उन्हे भगवान परशुराम जन्मोत्सव में सम्मानित जायेगा |

जयहिंद ने साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी |

जयहिंद ने कहा कि इस मौके पर देशी घी का भंडारा किया जायेगा और 36 बिरदारी के लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचेगे |

error: Content is protected !!