गुरुग्राम : 11 अप्रैल 2024 – दिनांक 03.02.2024 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत व्हाट्सएप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम इससे करीब 01 करोड़ 32 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग संख्या 35 दिनांक 03.02.2024 धारा 420, 120B IPC थाना साइबर क्राइम सेक्टर-43, गुरूग्राम में अंकित किया गया था। श्री प्रियांशु दीवान HPS सहायक पुलिस सहायक साईबर के निर्देशानुसार निरीक्षक सवित कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पूर्व के नेतृत्व में HC संदीप क़ुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 02 येस बैंक कर्मचारियों सहित 07 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की थी। आरोपियों की पहचान पिंकी, विकास निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली, प्रकाश निवासी बवाना दिल्ली, धर्मेंद्र व दीपक निवासी रोहिणी दिल्ली, सूरज निवासी फ़रीदाबाद व पूजा निवासी जैन नगर, दिल्ली के रूप में हुई थी। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से ठगी गई लगभग 01 करोड़ 32 लाख की राशि को शिकायतकर्ता को वापिस लौटाया गया। उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता ने आज दिनांक 11.04.2024 को श्री प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के कार्यालय के आकर निरीक्षक सवित कुमार, मुख्य सिपाही संदीप कुमार व उनकी पुलिस के द्वारा मेहतन, ईमानदारी, सच्ची निष्ठा व लग्न के साथ उपरोक्त मामले में प्रभावी कार्यवाही करने की सराहना की तथा साईबर ठगों के मुँह से पुलिस ने 01 करोड़ 32 लाख रुपयों की राशि को इन्हें वापस दिलाने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया है। पुलिस टीम द्वारा भी शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए सम्मान को सहजता से स्वीकार किया व भविष्य में सतर्क व सावधान रहने के लिए हिदायत भी दी। Post navigation फोटो मॉर्फ करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल की धमकी देकर वसूली मामले में 09 आरोपी गिरफ्तार मोबाइल पर भेजे गए बल्क एसएमएस का खर्च भी जुड़ेगा उम्मीदवार के खाते में – डीसी