हरियाणा मुख्यमंत्री सहित हर छोटा-बडा नेता बयान बहादुर बनकर बेशर्मी से कह रहे है कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार नही है, इसलिए वे अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में असमर्थ है : विद्रोही

आश्चर्य है कि उक्त दावा वे नेता व दल कर रहेे है जिसने लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लडने के लिए खुद 6 उम्मीदवार कांग्रेस से उधार लिए है : विद्रोही

जो नेता व पार्टी अपनी सुविधा अनुसार भ्रष्टाचार पर गिरगिट की तरह रंग बदलती रहती हो, उस भाजपा व उसके नेता मोदी पर देश व हरियाणा की जनता क्यों और किसलिए विश्वास करे? विद्रोही

1 अप्रैल 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के बयान, क्रियाक्लाप ही उन्हेे ढोंगी, अनैतिक, भ्रष्टाचारी साबित कर रहे है। विद्रोही ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इलक्टोरल बांड का जो सच सामने आया है, उसने मोदी-भाजपा को भ्रष्टाचारी व हफ्तावसूली गेंग तो साबित ही कर दिया है, साथ में पूरी दुनिया को बता दिया है कि वे कितने बडे ढोंगी, झूठे व षडयंत्रकारी है। अब भाजपा के हरियाणा मुख्यमंत्री सहित हर छोटा-बडा नेता बयान बहादुर बनकर बेशर्मी से कह रहे है कि कांग्रेस के पास उम्मीदवार नही है, इसलिए वे अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में असमर्थ है। आश्चर्य है कि उक्त दावा वे नेता व दल कर रहेे है जिसने लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लडने के लिए खुद 6 उम्मीदवार कांग्रेस से उधार लिए है। जिस भाजपा के पास अपनी संघी विचारधारा के चुनाव लडने योग्य उम्मीदवार तक नही और कांग्रेस से उधार उम्मीदवार लेकर अपनी राजनीति की दुकान चला रहे हो, ऐसी भाजपा कांग्रेस द्वारा अभी तक उम्मीदवार घोषित न करने पर तंज कसे, इससे अधिक बेशर्मी, ढोंग और क्या हो सकता है?  

विद्रोही ने कहा कि उसी तरह भाजपा नेता दिन-रात कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप सोते-जागते जडते रहते है जबकि हरियाणा में भाजपा के घोषित 10 उम्मीदवारों में से 5 उम्मीदवार परिवारवादी है। अपने आधे उम्मीदवार परिवारवादी होने पर भी परिवारवाद पर भाजपा जैसी ही ढोंगी पार्टी उपदेश झाडने की बेशर्मी कर सकती है। वहीं भाजपा भ्रष्टाचार के प्रति कितनी गंभीर व ईमानदार है, यह इसी से पता चलता है कि कल तक जिस नवीन जिंदल को भाजपा कोयला चोर कहकर उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रही थी, आज उसी कथित कोयला चोर को ही कुरूक्षेत्र से उम्मीदवार बना चुकी है। विद्रोही ने मोदी-भाजपा से सवाल किया कि वे कांग्रेस व कांग्रेस नेताओं पर कल तक जो आरोप लगा रहे थे, क्या वे सही है या आज उन्ही कथित भ्रष्टाचारियों को भाजपा में शामिल होने पर पाक-साफ बता रही है, वह सही है? जो नेता व पार्टी अपनी सुविधा अनुसार भ्रष्टाचार पर गिरगिट की तरह रंग बदलती रहती हो, उस भाजपा व उसके नेता मोदी पर देश व हरियाणा की जनता क्यों और किसलिए विश्वास करे? विद्रोही ने कहा कि विगत 10 साल से झूठ पर झूठ बोलकर व षडयंत्र करके कांग्रेस व कांग्रेस नेताओं को बदनाम करके आमजन को ठगकर उसकी वोट हडपकर सत्ता बल पर आमजनों की मोदी-भाजपा जेब काट रहे है, अब समय आ गया है कि मतदाता वोट की चोट से भ्रष्टाचारी, झूठी, षडयंत्रकारी भाजपा व मोदी को दिल्ली से झोला उठाकर भागने को मजबूर करे।    

error: Content is protected !!