5 आईएएस एवं 17 एचसीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से स्थानांन्तरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी

चण्डीगढ, 15 मार्च- हरियाणा सरकार ने 5 आईएएस एवं 17 एचसीएस अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से स्थानांन्तरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए है।

जारी आदेशानुसार श्री टीवीएसएन प्रसादअतिरिक्त मुख्य सचिव को श्री संजीव कौशल  मुख्य सचिव की छुट्टी के दौरान अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन प्रर्सनल एण्ड ट्रेनिंग, संसदीय कार्य, निगरानी विभाग और सचिव इंचार्ज प्लान कोर्डिनेशन लगाया गया है।

श्री टी एल सत्यप्रकाश आयुक्त एवम सचिव को उनकी वर्तमान डयूटी के अलावा प्रबंध निदेशक हरियाणा मिनरलर्स लिमिटेड नई दिल्ली लगाया गया है।

श्री रमेश चन्द्र बिढान आयुक्त गुरुग्राम मण्डल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सचिव हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

डा. ब्रहमजीत सिंह रांगी आईएएस को वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला नगर आयुक्त पलवल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

श्री प्रदीप सिंह आईएएस को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला नगर आयुक्त नूंह का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

श्री अनुराग ढालिया एचसीएस को सचिव कम मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्कर्ष सोसायटी नियुक्त किया गया है।

श्री विवेक कालिया एचसीएस को ओएसडी मुख्यमंत्री जन संवाद, अतिरिक्त निदेशक सूचना, जन सम्पर्क तथा भाषा विभाग, अतिरिक्त निदेशक कला एवं संस्कृति का कार्यभार सौंपा गया है।

श्री नरेन्द्र पाल मलिक एचसीएस को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम पानीपत लगाया गया है।

श्री जितेन्द्र कुमार-II एचसीएस को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मानेसर लगाया गया है।

श्री विजय सिंह एचसीएस को अपनी वर्तमान डयूटी के अलावा संयुक्त आयुक्त नगर निगम रोहतक लगाया गया है।

श्री वकील अहमद एचसीएस को प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल कैथल एवं महाप्रबंधक हैफेड सुगर मिल असंध लगाया गया है।

श्री मनोज कुमार-II एचसीएस को सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) तोशाम लगाया गया है।

श्री अशवीर सिंह एचसीएस को सीईओ जिला परिषद भिवानी एवं सीईओ डीआरडीए भिवानी लगाया गया है।

श्री नवदीप सिंह एचसीएस को संयुक्त निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग लगाया गया है।

श्री जय प्रकाश एचसीएस को सब डिविजनल आॅफिसर (सिविल) रादौर लगाया गया है।

रेणूका एचसीएस को संयुक्त आयुक्त नगर निगम सोनीपत लगाया गया है।

श्री चन्द्रकांत कटारिया एचसीएस को संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता लगाया गया है।

ज्योति नागपाल एचसीएस को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) हिपा, गुरूग्राम लगाया गया है।

सपना यादव एचसीएस को डिप्टी सीईओ गुरूग्राम मैट्रोपोलिटन विकास अथोरर्टी गुरूग्राम लगाया गया है।

रितु बंसीवाल एचसीएस को ओएसडी, कार्यालय आयुक्त फरीदाबाद डिविजन लगाया गया है।

श्री अंकित कुमार-II एचसीएस को नगराधीश रोहतक लगाया गया है।

श्री शुभम एचसीएस को नगराधीश करनाल लगाया गया है।

Previous post

बड़ा सवाल: मुख्यमंत्री नायब सैनी पूर्व मुख्यमंत्री की गलती सुधारेंगे या बने रहेंगे मनोहर लाल के नायब !

Next post

एचसीएस अधिकारी बने मुख्यमंत्री के ओएसडी (जनसंवाद) हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश

You May Have Missed

error: Content is protected !!