रौनक शर्मा रोहतक – जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद आज रोहतक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पहुंचे। आज कोर्ट में गौमाता के चारे और उसकी दुर्दशा को लेकर 7 साल पहले “खूंटा गाड़ अभियान” के दौरान दर्ज केस में पेशी में पहुंचें । इस अभियान के दौरान उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर के बाहर खूंटा गाड़कर गाय बांधी थी। हरियाणा में गायों की दुर्दशा को देखते हुए यह अभियान चलाया गया था, जिसके चलते जयहिन्द पर केस किया गया। इसी केस को लेकर आज नवीन जयहिन्द रोहतक कोर्ट मंगलेश चौबे जी की अदालत में गवाही देने पहुंचे, जहां कोर्ट ने अगली सुनवाई 8 फरवरी 2024 में तय की है । इस दौरान कोर्ट में गौरव भारती, एडवोकेट विकास लाकड़ा, एडवोकेट मदनलाल नवीन जयहिंद की अगुवाई करने के लिए मौजूद रहे। जयहिन्द ने कहा कि 2016 में यह केस दर्ज हुआ था लेकिन आज भी गायों दुर्दशा ऐसी ही है। सरकार के साथ समाज की भी जिम्मेदारी बनती है कि सड़कों पर घूम रहीं गाय माता को इस कड़कती ठंड में चारा और सर्दी से बचाने की व्यव्स्था की जाएं। साथ ही सभी बेजुबान और लावारिश जानवरों की भी मदद करें। जयहिंद ने कहा कि आप देख सकते है कि कैसे सड़को पर गौ माता कचरा खाती घूम रही है, ऐक्सीडेंट में मर रही है और सुनने वाला भी कोई नही है। उन्होनें कहा कि गौ माता की सुरक्षा के लिए मुझ पर चाहे दस केस और लग जाए तो भी , हमे कोई परवाह नही। गौ माता के लिए हमारी जान भी हाजिर है। जयहिंद ने वही पत्रकारों के एसवाईएल पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि एसवाईएल हरियाणा का हक है और जब सरकारें सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानेगी तो फिर किसके आदेश को मानेगी। Post navigation सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हुड्डा के ‘‘गढ़’’ सांघी में गरजे बिप्लब देब, ’हुड्डा को घर में घेरा