अम्बाला, 17 नवंबर – भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 26 नवंबर को दोपहर तीन बजे बीपीएस प्लेनेटोरियम के साथ मैदान में आयोजित होगा।

गृह मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में हुई भाजपा अम्बाला छावनी कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए विभिन्न पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई और दिशा-निर्देश दिए गए। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सभी बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। इस अवसर पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए भाजपा सदर मंडल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता डिम्पल को इंचार्ज नियुक्त किया गया जबकि सम्मेलन में व्यवस्था संभालने मंडल प्रधान किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान के अलावा महामंत्री संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, श्याम सुंदर अरोड़ा, फकीरचंद सैनी, नरेंद्र राणा, रामबाबू यादव के अलावा प्रमोद लक्की व अनूप की ड्यूटी तय की गई। सम्मेलन में मंच का संचालन महामंत्री रामबाबू यादव द्वारा किया जाएगा।

बैठक के दौरान भाजपा नेता ओम सहगल, जसबीर जस्सी, अजय बवेजा, डब्बू बिंद्रा, ललता प्रसाद, बलविंद्र सिंह, मदनलाल, अनिल कौशल एवं अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!