केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के दावों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपनी तिकडमी चालों से जुमला बना दिया : विद्रोही
जुलाई 2015 में बावल की भाजपा रैली में मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा के तुरन्त बाद एम्स खोलने की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर स्वयं अपनी घोषणा को सत्ता दुरूपयोग से जुमला बनाने में जुट गए थे : विद्रोही

20 सितम्बर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि अब यह तय हो गया है कि 23 सितम्बर को शहीदी दिवस पर माजरा एम्स का शिलान्यास नही होगा। इस संदर्भ में केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के दावों को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अपनी तिकडमी चालों से जुमला बना दिया। विद्रोही ने आरोप लगाया कि जुलाई 2015 में बावल की भाजपा रैली में मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा के तुरन्त बाद एम्स खोलने की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर स्वयं अपनी घोषणा को सत्ता दुरूपयोग से जुमला बनाने में जुट गए थे। अहीरवाल की बहादुर जनता के संघर्ष के चलते जब मुख्यमंत्री मनेठी एम्स को जुमला बनाने में असफल हो गए और माजरा के किसानों ने सरकारी शर्तो पर अपनी बहुमूल्य 210 एकड़ जमीन कोडियों के भाव में एम्स के नाम रजिस्ट्री करवा दी, फिर भी मुख्यंमत्री खट्टर जी एम्स शिलान्यास को राजनीतिक कारणों से बाधित करने से बाज नही आ रहे है। इसलिए अब एम्स शिलान्यास में अनावश्यक देरी एक सुनियोजित रणनीति के तहत भाजपा सरकार कर रही है।  

विद्रोही ने अहीरवाल की जनता से आग्रह किया कि वे जागते हुए भी सोने की भूमिका से बाहर निकले और इस कटु सत्य को समझे कि मनोहरलाल खट्टर मानसिक रूप से अहीरवाल के विरोधी है और विरोधी ही रहेंगे। अहीरवाल के हर सामाजिक सरोकारों व विकास कार्यो को विगत 9 वर्षो से मुख्यमंत्री सत्ता बल पर बाधित करते आ रहे है और अहीरवाल के किसी भी विकास प्रोजेक्ट के लिए पर्याप्त बजट आवंटित नही कर रहे है। अहीरवाल के लोग जब तक किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग विरोधी तथा अहीरवाल, पिछडा, दलित वर्ग विरोधी भाजपाई-संघीयों के झांसो के जाल में फंसकर उनके अंधभक्त बने रहेंगे, तब तक उन्हे न्याय नही मिलने वाला। ऐसी स्थिति में अब समय आ गया है कि जब अहीरवाल के लोग मनुवादी संघीयों के बनाये भ्रम जाल से निकलकर अपनी पम्परागत हितैषी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर एकजुटता से खड़े होकर अहीरवाल के हितों व अपनी भावी पीढ़ी के हितों की रक्षा करने को आगे आये।  

error: Content is protected !!