पलवल जिले के शहीद जवान मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नवीन जयहिंद
शहीदों की तेरहवीं से पहले पहुंच जानी चाहिए सरकार की सुविधाएं – जयहिन्द

रौनक शर्मा

पलवल – लेह लद्दाख में हुए हादसे में हरियाणा के पलवल जिले का मनमनोहन सिंह भी शहीद हुए थे। सेना के ट्रक के खाई में गिर जाने से शहीद हुआ गांव बहीन का रहने वाला मनमोहन आर्टलरी विंग में गनर था।

नवीन जयहिंद ने शहीद मनमोहन सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित किए और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

नवीन जयहिंद ने परिवार को ढाढस बंधाते हुए कहा कि वे परिवार के हर दुख- सुख में साथ हैं । यह समय गौरव और दुख दोनों का है। देश के लिए जान देने का यह सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता शहीद किसी जाति – बिरादरी क्षेत्र का नहीं होता है ।

नवीन जयहिंद ने इस मौके पर कहा कि शहीदों की तेरहवी से पहले उनके परिजनों तक सरकार की सुविधाए पहुंच जानी चाहिए, क्योंकि जवानों का देश की रक्षा में अहम योगदान है और एक शहीद जवान अपने पीछे अपने घर-परिवार को छोड़कर देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देता है। वीर जवानों के बदौलत ही देश की जनता चैन की नींद सो पाती है ।

शहीद का परिवार राष्ट्र परिवार घोषित हो – जयहिंद

जयहिंद ने कहा कि हमारे देश के जवानों की बदौलत ही देश की जनता चैन से सोती हैं देश के जवानों का देश की रक्षा में अहम योगदान हैं जयहिंद ने कहा की जवान, किसान और विज्ञान किसी भी देश की रीढ़ होते हैं जिनके कंधों पर ही देश का भार टिका होता हैं जिस तरह किसान देश का पेट भरता हैं उसी तरह देश का जवान पहरी बनकर देश की सीमाओं पर देश की रक्षा करता हैं

जयहिंद ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अपील की शहीद का परिवार राष्ट्र परिवार होता है। शहीद देश के लिए अपनी जान देकर अपने पीछे अपने परिवार को छोड़ कर जाता है। तो सरकारें जिस तरह से क्रिकेटरों पर पैसे लुटाती है और उन्हें करोड़ों रुपए का इनाम देती है उसी तरह जवानों को और उनके आश्रितों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए। शहीद के परिवार को “राष्ट्र परिवार” बनाये और उन्हें आर्थिक मदद दी जाए |

error: Content is protected !!