कंस्टीटूशन क्लब, संसद मार्ग, नई दिल्ली में किया गया सम्मानित। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक पानीपत : 20 अगस्त को माता मानतारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 23 वें उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी समाज एवं जनकल्याण को समर्पित विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के तौर पर संत महामण्डल की पूर्व दिल्ली अध्यक्ष महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि की महाराज व पदम श्री विजय चोपड़ा जी उपस्थिति रहे। गांव वजीरपुर टिटाना, समालखा की बेटी सानवी को भी इस सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान एक ही दिन में 98 मोटिवेशनल कोट्स को यूट्यूब पर अपलोड करने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने पर मिला है। वह कार्यक्रम में सबसे कम उम्र की सम्मानित विभूति रही। कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के सुप्रसिद्ध लेखक डॉ. के आर अनेजा,विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर सहित समाजसेवा के क्षेत्र में डॉ. संजीव कुमारी, लायन जेबी सिंह चौधरी एवं डॉ.आशीष अनेजा को सम्मानित किया गया। उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में छात्रों हेतु शिक्षा, खेल, कला संस्कृति अदि क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन हेतु पुरूस्कार वितरण भी किया। जिसमें इस वर्ष दिल्ली, उत्तर-प्रदेश एवं हरियाणा सहित राजस्थान के छात्रों का भी चयन किया गया। कार्यक्रम में मंच सञ्चालन संस्था के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुचेता, वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक, राज आल्विन देवदास, नरेश कुमार, मनीष शर्मा, संदीप कुमार सहित समस्त भारत से कार्यकारी सदस्य शामिल रहे। Post navigation चार जिलों में जिला लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समितियों के 215 गैर-सरकारी सदस्य मनोनित- संजीव कौशल रक्षाबंधन पर्व पर उत्तरभारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा. महेंद्र शर्मा से विशेष चर्चा ……..