विगत 8 सालों से अहीरवाल के जागरूक लोगों के संघर्ष के कारण ही भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले एम्स निर्माण की दिशा में कदम उठाने को मजबूर हुई है : विद्रोही मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर तो वर्ष 2018 में ही बावल में जुलाई 2015 में मनेठी एम्स बनाने की अपनी घोषणा को जुमला करार दे चुके थे : विद्रोही गुरूग्राम के सांसद व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह यदि माजरा एम्स निर्माण का श्रेय लेना चाहते है तो बेशक ले लेकिन वे यह न भूले कि अहीरवाल के जागरूक लोगों के संघर्ष के बिना वे चाहकर भी एम्स निर्माण को मूर्त रूप नही दे सकते थे : विद्रोही 10 जुलाई 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने माजरा-रेवाडी एम्स निर्माण प्रक्रिया की ओर बढ़ते कदम के फलस्वरूप स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एम्स साईट पर एम्स का बोर्ड लगाने का स्वागत किया। विद्रोही ने कहा कि अभी तक कछुआ गति से चला एम्स निर्माण कार्य लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर कुछ गति पकड़ रहा है। विगत 8 सालों से अहीरवाल के जागरूक लोगों के संघर्ष के कारण ही भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले एम्स निर्माण की दिशा में कदम उठाने को मजबूर हुई है। यदि इस क्षेत्र के लोग संघर्ष नही करते तो मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर तो वर्ष 2018 में ही बावल में जुलाई 2015 में मनेठी एम्स बनाने की अपनी घोषणा को जुमला करार दे चुके थे। यह तो अहीरवाल के लोगों के संघर्ष व कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष के मजबूत साथ का सुपरिणाम रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व भाजपा सरकार ना चाहते हुए भी माजरा एम्स निर्माण करने को मजबूर हो रही है। विद्रोही ने कहा कि गुरूग्राम के सांसद व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने बेशक ईमानदारी से माजरा एम्स निर्माण के लिए प्रयास किया, लेकिन सरकार में उनकी कितनी चलती है, यह सबको पता है। राव साहब यदि माजरा एम्स निर्माण का श्रेय लेना चाहते है तो बेशक ले लेकिन वे यह न भूले कि अहीरवाल के जागरूक लोगों के संघर्ष के बिना वे चाहकर भी एम्स निर्माण को मूर्त रूप नही दे सकते थे। राव साहब मुख्यमंत्री से जुलाई 2015 में मनेठी एम्स बनाने की घोषणा करवाने का श्रेय ले सकते है लेकिन माजरा में यदि आज एम्स निर्माण का सपना साकार हो रहा है तो वह अहीरवाल के आमजनों के संघर्ष का सुफल है और इसके श्रेय के वे ही हकदार है। विद्रोही ने कहा कि भाजपा तो पहले ही दिन से एम्स के नाम पर औच्छी व गंदी राजनीति करती आई है और आज भी कर रही है। मैं पिछले एक साल से सार्वजनिक रूप से बयान देकर दावा करता आ रहा हंू कि एम्स शिलान्यास लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले होगा। बावल के विधायक व हरियाणा सरकार में मंत्री डा0 बनवारी लाल का बयान कि अक्टूबर तक एम्स का शिलान्यास संभव है, मेरी बात को पुष्ट कर रहा है। एम्स का शिलान्यास नवम्बर 2023 से जनवरी 2024 के बीच होगा ताकि अहीरवाल से सम्बन्धित गुरूग्राम, रोहतक, महेन्द्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को भावनात्मक रूप से ठगकर भाजपा वोट हडप सके। लेकिन एम्स कैसे बन रहा है और शिलान्यास क्यों और कब हो रहा है, अहीरवाल की जनता सबकुछ जानती है और वह भाजपा का राजनीतिक औजार नही बनने वाली। Post navigation धारुहेड़ा के दूषित पानी को लेकर राव इंद्रजीत ने राजस्थान के उच्च अधिकारियों को चेताया रेवाड़ी( लिपिको कीे अनिश्चितकालीन हड़ताल में सोमवार को शामिल हुए विभिन्न विभागों के लिपिक कर्मचारी