चंडीगढ़, 4 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा उत्कृष्ट खिलाडिय़ों (समूह ए, बी और सी) सेवा नियम, 2021 में संशोधन के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई।

नए संशोधनों के अनुसार, अब ‘स्पोट्र्स इवेंट्स’ का अर्थ खेलों की सभी प्रतियोगिताएं हैं, जो भार वर्ग तक सीमित नहीं होंगी। पहले विभाग की किसी भी नीति/नियम में ‘इवेंट’ की परिभाषा स्पष्ट नहीं थी।

यह संशोधन ‘स्पोट्र्स इवेंट्स’ की परिभाषा को स्पष्टï करके उन खिलाडिय़ों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है जिनकी प्रतियोगिताएं ओलंपिक/राष्ट्रमंडल/एशियाई खेलों में नहीं खेली जाती हैं लेकिन राष्ट्रीय खेलों/राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी नहीं खेली जाती हैं। ऐसे खिलाड़ी अब खेल में उत्कृष्ट उपलब्धियों के आधार पर सरकारी नौकरियों में नियुक्ति के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

error: Content is protected !!