*जो प्रयास करता है वही सफलता पाता है-विज*

अम्बाला, 29 अप्रैल- श्री कपिल विज ने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज जी के प्रयासों के तहत आगामी दिवाली से पहले-पहले अंबाला से डोमेस्टिक एयरलाइंस शुरू कर दी जाएगी।

श्री कपिल विज अम्बाला में प्रयास सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रयास सोसाइटी पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्य निरंतर करती आ रही है। मुझे यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि सोसाइटी हर वर्ष 5 कन्याओं की शादी करवाती है, अस्कूलों में गरीब बच्चों की फीस सोसायटी द्वारा दी जाती है, रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है जोकि सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा इस प्रकार के जन कल्याण के प्रयास किए जा रहे हैं जो बहुत ही अच्छी बात है।

श्री विज ने कहा कि जो प्रयास करता है वही सफलता पाता है जिसने प्रयास ही नहीं करना उसको क्या सफलता मिलनी है। वर्ष 1997 में हमारे विधायक श्री अनिल विज जी ने यह प्रयास किया कि अंबाला में भी एक सरकारी कॉलेज होना चाहिए और वह सफल रहे। आज इस सरकारी कॉलेज में लगभग 4000 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे ही, उनके प्रयास से अंबाला में स्वास्थ्य सेवाओं के तहत नागरिक अस्पताल और कैंसर अस्पताल का निर्माण हुआ। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में जगाधरी रोड को फोरलेन किया गया। उन्होंने कहा कि वे प्रयास करते रहे तो सफल रहे और आज यह सभी चीजें धरातल पर है। उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रयासों की दिशा के तहत यह सड़क बना कर दी है और इसका सभी लोगों को बहुत लाभ हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस सोसाइटी का नाम जिसने भी प्रयास सोसाइटी रखा, उसका मैं धन्यवाद करता हूं क्योंकि प्रयास का बहुत गहरा अर्थ है। उन्होंने नई टीम के गठन पर अपनी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी और कहा कि मैं उम्मीद रखता हूं कि यह टीम पहले से ज्यादा सामाजिक कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि नई टीम को प्रोत्साहन के रूप में गृह और स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज जी की ओर से अनुदान के रूप में दो लाख रूपए देने की घोषणा की गई है।

इस मौके पर प्रयास सोसाइटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!