किसान और उसके अनाज दोनों की बेकद्री कर रही है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा

सरकार ने वक्त पर नहीं दिया टेंडर, उठान नहीं होने की वजह से मंडियों में जगह पड़ी कम- हुड्डा
मंडी के बाहर सड़कों पर गेहूं रखने के लिए मजबूर किसान- हुड्डा
सरकार द्वारा 72 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान का दावा हवाहवाई- हुड्डा
गेहूं पर वैल्यू कट लगाने की बजाए सरकार किसानों को प्रति क्विंटल ₹500 दे बोनस- हुड्डा
कांग्रेस ने गौड़ ब्राह्मण संस्था को दी थी पहरावर की जमीन, मौजूदा सरकार छीन रही- हुड्डा

रोहतक, 22 अप्रैलः बीजेपी-जेजेपी सरकार किसान और उसके अनाज दोनों की बेकद्री कर रही है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा रोहतक में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की मंडियों में गेहूं की आवक जोरों पर है। लेकिन उठान नहीं होने के चलते जगह कम पड़ गई है। किसान मंडी के बाहर सड़कों, यहां तक कि शमशान घाट तक में अपनी फसल रखने के लिए मजबूर हैं।

सरकार ने वक्त रहते उठान के लिए ट्रांसपोर्टर्स को टेंडर दिया और जब टेंडर दिया तो ऐसे लोगों को दे दिया गया जिनके पास पर्याप्त गाड़ियां नहीं है। ऐसे में जब तक उठा नहीं होगा और गेहूं गोदाम में नहीं पहुंचेगा, तब तक किसानों को भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ेगा। यानी सरकार द्वारा 72 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान का दावा हवाहवाई साबित हुआ है।

हुड्डा ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की गिरदावरी और किसानों को मुआवजा मिलने में हुई हो रही देरी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने पूरी फसल की गिरदावरी नहीं की। देरी के चलते मजबूरी में बहुत सारे किसानों ने अपनी फसल काट ली। किसानों को जितना नुकसान झेलना पड़ा, गिरदावरी में उतना नहीं दिखाया जा रहा। ऊपर से लस्टर लॉस के नाम पर सरकार ने गेहूं खरीदते वक्त वैल्यू कट लगाने का फरमान सुनाया है। फसल की कीमत में कटौती करने की बजाए सरकार को प्रति क्विंटल ₹500 बोनस देना चाहिए।

पहरावर जमीन मामले पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बाकायदा कैबिनेट ने मोहर लगाकर 33 साल की लीज पर गौड़ ब्राह्मण संस्था को यह जमीन दी थी। मौजूदा सरकार इसे छीन रही है। क्योंकि यह सरकार जनहित का कोई भी कार्य नहीं कर सकती।

Previous post

धनौरी में संत श्री धन्ना भगत जी के प्रदेशस्तरीय जयंती कार्यक्रम में पहुंचे आप वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा

Next post

*हरियाणा पुलिस अपराध की दुनिया में लिप्त अपराधियों पर प्रहार कर रही हैं – गृह मंत्री अनिल विज*

You May Have Missed

error: Content is protected !!