अपने मोबाइल से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉयल 108 पर एंबुलेंस और डॉयल 112 पर कॉल कर उनके अस्पताल पहुंचने का टाइम नोट किया अस्पताल में दवाओं के स्टॉक से लेकर पीएसए प्लांट, आइसोलेशन वार्ड, इमरजेंसी वार्ड एवं अन्य प्रबंधों का जायजा लिया मंत्री विज ने हरियाणा में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों के संबंध में आज राज्य के विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल की जा रही है – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज श्री विज ने अंबाला के नागरिक अस्पताल में कोविड के संबंध में की गई तैयारियों का लिया जायजा अम्बाला, 10 अप्रैल- हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनिल विज ने कोविड संक्रमण से निपटने हेतु सोमवार प्रात: सिविल अस्पताल में आयोजित मॉकड्रिल में स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधों का जायजा लिया। श्री विज ने अस्पताल के ईमरजेंसी वार्ड में निरीक्षण की शुरूआत करते हुए पीएसए प्लांट, आईसोलेशन वार्ड, दवाओं के स्टॉक, एंबुलेंस एवं अन्य प्रबंधों को चैक किया। ईमरजेंसी वार्ड में दाखिल मरीजों से मंत्री विज एक-एक करके स्वयं रूबरू हुए और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन एवं अन्य उपकरणों की जांचा और डॉक्टरों से इनके वर्किंग बारे पूछा। इसके उपरांत पीएसए प्लांट की वर्किंग को उन्होंने चैक करते हुए कर्मचारी से रजिस्टर मंगवाकर इसे चेक किया। उन्होंने अस्पातल के तीसरे फ्लोर पर आईसोलेशन वार्ड में दवाओं के रिकार्ड को चैक किया, यहां उपलब्ध दवाओं की एक्सपाइरी डेट चैक किए। इसके उपरांत आईसोलेशन वार्ड में जाकर डॉक्टरों से व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होनें पीएमओ को निर्देश दिए कि आईसोलेशन वार्ड पर यह स्लीपे चस्पा करवानी सुनिश्चित करवाएं की कोविड का कोई भी पेशेन्ट यहां पर अभी दाखिल नहीं हैं, ताकि कोई भी दूसरा मरीज यहां पर न आ सकें। डायल 108 व डायल 112 की समय अवधि का लिया जायजा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेंस 108 व पुलिस की 112 नम्बर डायल की वास्तविकता जानने के लिए अपने मोबाईल से फोन कर उन्हें नागरिक अस्पताल में पहुंचने के लिए कहा। उन्होंने फोन कर यह भी जांचा की किस समय यह गाडिय़ां पहुंचेगी। उनके फोन के उपरान्त दो मिन्ट बाद एम्बूलेंस 108 व चार मिनट के बाद पुलिस की डॉयल 112 नम्बर गाड़ी पहुंची। स्वास्थ्य मंत्री ने एम्बूलेंस चालक से जानकारी हासिल की गई कि एम्बूलेंस में आक्सीजन के कितने सिलेंडर है, वे सिलेंडर कहां से भरवाते है, रिकार्ड मैन्टेन करते है या नहीं, इस बारे भी जाना। इसी प्रकार, डॉयल 112 पर तैनात सब इंन्स्पेक्टर पालाराम से भी जानकारी हासिल की कि यदि किसी मरीज को ले जाना पड़े तो मरीज को ले जाने के लिए क्या-क्या इतंजाम हैं। अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में कोविड को लेकर पूरी तैयारी – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मॉक ड्रिल का जायजा लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कोविड संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियों के संबंध में आज विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल की जा रही है। कोविड के मदेनजर हमने बकायदा आईसोलेटेड कमरे तैयार रखने हैं, आक्सीजन तैयार रखनी हैं, दवाईयां इत्यादि की तैयारी पूरी रखनी है, जबकि ऐसे मरीजों का इलाज सिमटोमैटिक होना है क्योंकि जिन मरीजों को कोविड के लक्षण हैं उनको वहीं दवाईयां दी जाएगी। उन्होंने कहा छावनी के नागरिक अस्पताल में कोरोना को लेकर पूरी तैयारियां की गई है और राज्य के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की जा रही है कि कोविड अगर पूरी ताकत से आए तो उसके लिए हम कितने तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां पर मैंने आक्सीजन के बारे में चैकिंग की है, आईसोलेषन बैड चैक किए हैं, आक्सीजन का फलो चैक किया है, आक्सीजन के प्लांट को चलाकर देखा है क्या आक्सीजन है या नहीं है। इसके अलावा, डायल 108 से एंबूलेंस बुलाकर भी चैक किया जा रहा है, कि एंबूलेंस कितने मिनट में पहुंच रही हैं। इसी प्रकार, डायल 112 से पुलिस की गाडी भी बुलाई गई है, क्योंकि कई बार वह गाडी भी अपेक्षित होती है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर यहां पर दवाईयां भी उपलब्ध है अर्थात इनकी पूरी तैयारी है। स्वास्थ्य संस्थाओं और 100 से अधिक सभा/ भीडभाड वाले क्षेत्रों में मास्क को अनिवार्य किया- विज देश के कुछ राज्यों में 24 घंटे मास्क पहनने के ऐलान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने अपने प्रांत की स्थिति देखनी होती है। अभी हमने स्वास्थ्य संस्थाओं में मास्क को अनिवार्य कर दिया है और 100 से अधिक सभा/ भीडभाड वाले क्षेत्रों में मास्क को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभाओं को बंद करके अफरा-तफरी नहीं मचाना चाहते, यदि किसी ने सभा करनी है तो वे करें पंरतु 100 से अधिक सभाओं में सभी को मास्क पहनना होगा। फरीदाबाद व गुरूग्राम में दिल्ली का भी मरीज आ रहा है- विज दूसरे राज्यों से हरियाणा में आने वाले मरीजों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि कोई मरीज हरियाणा में आ गया तो आ गया, पिछली बार भी बाहर से मरीज हरियाणा में बहुत आए थे। आज की तिथि में देखें तो राज्य के गुरूग्राम व फरीदाबाद में 69 प्रतिशत मरीज आ रहे हैं और फरीदाबाद व गुरूग्राम में दिल्ली का भी मरीज आ रहा है। ‘‘कोविड राष्ट्रीय दिक्कत, जो नहीं करेंगे, हमें उनसे करवाना आता है’’- विज गुरूग्राम में प्राईवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल के लिए आयोजित बैठक में भाग न लेने और मॉक ड्रिल न होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय दिक्कत है, इसमें कोई सरकारी क्या या कोई प्राइवेट क्या, जो नहीं करेंगें, हमें उनसे करवाना आता है। जायजा के दौरान दिए आवश्यक दिशा-निर्देश गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नागरिक अस्पताल, अम्बाला छावनी का दौरा करते हुए मॉकड्रिल के तहत जो तैयारियां की गई हैं उन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने विस्तार से डॉक्टरों से कोरोना से बचाव बारे जो कार्य किए जा रहे है उसकी भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीएमओं को स्प्रे व कर्टन इत्यादि के दिए निर्देश वहीं, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निरीक्षण के दौरान पीएमओ को निर्देश दिए कि नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में स्प्रे करवाना सुनिश्चित करवाएं तथा सभी जगहों व दरवाजों पर एयर कर्टन लगवाएं, कोई भी दरवाजा खुला नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों से कोविड संक्रमण के दृष्टिगत प्रतिदिन होने वाले कोविड टेस्टिंग के बारे में भी जानकारी ली। कितने लोगों की टेस्टिंग हो रही हैं उस बारे जानते हुए प्रीकॉशन डोज के लिए प्रेरित करने बारे निर्देष दिए और कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को प्रीकॉशन डोज लगवाना सुनिश्चित करवाएं। इस मौके पर पीएमओ डॉ0 राकेश सहल, डॉ0 विनय, डीएसपी रजनीश शर्मा के अलावा भाजपा नेता सुरेन्द्र तिवारी, बीएस बिन्द्रा, विपिन खन्ना, श्याम सुंदर अरोड़ा, शैली खन्ना, दीपक भसीन, सुमन जैन के साथ-साथ अन्य मौजूद रहें। Post navigation आयुष पद्धति चिकित्सा प्रतिपूर्ति नीति मंजूर कराने के लिए डॉक्टरों ने आयुष मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया नगर परिषद में गृह मंत्री अनिल विज का औचक निरीक्षण, विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मांगी, काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश