· विपक्ष की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है, संविधान का माखौल उड़ाया जा रहा है – दीपेंद्र हुड्डा · आर्थिक अपराधियों के खिलाफ बोलने वाले नेताओं पर झूठे मुकदमे बनाये जा रहे, घोटालेबाजों को बचा रही है सरकार – दीपेंद्र हुड्डा · विपक्ष को संसद में बोलने नहीं देती सरकार, सड़कों पर लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार को सत्ता की ताकत से कुचला जा रहा – दीपेंद्र हुड्डा · ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्तारुढ़ दल संसद को चलने नहीं दे रहा – दीपेंद्र हुड्डा · सरकार को किस बात का डर है, क्या वो किसी बड़े खुलासे से डर रही है – दीपेंद्र हुड्डा चंडीगढ़, 24 मार्च। हिंडनबर्ग रिपोर्ट से उजागर हुए घोटाले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर विरोध मार्च कर रहे विपक्षी सांसदों के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा को आज दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और बस से किंग्सवे पुलिस कैंप ले गयी। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार प्रजातंत्र की धज्जियां उड़ा रही है। विपक्ष की आवाज दबाने के लिये संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है और संविधान का माखौल उड़ाया जा रहा है। आर्थिक अपराधियों के खिलाफ बोलने वाले नेताओं पर झूठे मुकदमे बनाये जा रहे हैं और सरकार घोटालेबाजों को बचा रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा संसद से निकाले गये विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिये गये दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अडानी प्रकरण की जेपीसी जांच की मांग से सरकार को क्या डर है। क्या वो किसी बड़े खुलासे से डर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विरोध मार्च कर रहे विपक्षी दलों के सांसद जैसे ही संसद से आगे बढ़े, दिल्ली पुलिस ने उन्हें विजय चौक के पास बीच में ही रोक दिया और हिरासत में ले लिया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार एक तरफ संसद में विपक्ष को बोलने नहीं देती वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर लोकतांत्रिक ढंग से शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन को सत्ता की ताकत से कुचला जा रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने हैरानी जताते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्तारुढ़ दल संसद को चलने नहीं दे रहा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि लोकतंत्र में दलों विचारधाराओं में राजनैतिक प्रतिस्पर्धा या अधिकाधिक प्रतिद्वंदता हो सकती है, लेकिन प्रतिशोध की भावना नहीं होनी चाहिये। सत्तारुढ़ दल द्वारा बार-बार राहुल गांधी को निशाना बनाना सरासर गलत है। सत्ता से सत्य को दबाया नहीं जा सकता। हम कंधे से कंधा मिलाकर राहुल गांधी के साथ खड़े हैं और सरकार के दमनकारी हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं। Post navigation कांग्रेस नेता सुरजेवाला दाखिल करेंगे डिस्चार्ज आवेदन, 22 साल पुराने केस में कोर्ट ने जारी किया NBW शहर की सडक़ों व चौराहों को दिया जाएगा भव्य रूप, पार्कों में लगाई जाएंगी एलईडी लाइटें – डॉ. कमल गुप्ता