‘देश तो पहले ही सारा जुड़ा हुआ है, वह टहलने के लिए पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण घूमते रहे’- अनिल विज‘‘ राहुल गांधी जी को अदानिया बुखार हो गया’’- विज अम्बाला, 27 फरवरी- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी ऐसे टेलर मास्टर है जो सिले हुए कपड़ों को सीते हैं, देश तो पहले ही सारा जुड़ा हुआ है, वह टहलने के लिए पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण घूमते रहे’’। श्री विज आज मीडियाकर्मियों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा फिर से भारत जोड़ो यात्रा करने के सवाल का जवाब दे रहे थे। राहुल गांधी ने अपने टवीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अदानी को लेकर ‘मुदानी’ लिखा है, के सवाल के जवाब में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘राहुल गांधी जी को अदानिया बुखार हो गया है और इसलिए वह सारा दिन यही राग अलापते रहते हैं’’। जनता ने कांग्रेस को शिकस्त देकर एवं इनकी नीतियों को रिजेक्ट कर इनको घर बिठा दिया- विज राहुल गांधी ने कहा था कि हम अपने सत्याग्रह से भाजपा के सत्ताग्रह को हरा देंगे, के संबंध में प्रतिक्रया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर 1947 के बाद जब महात्मा गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए तो इन्हें इसे समाप्त कर देना चाहिए था, लेकिन सत्ता में डूबी कांग्रेस ने इसे समाप्त न करके सत्ता हथियाने का काम किया और 50-60 साल देश पर राज किया। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्टी के लोगों को इस तरह की शब्दावली प्रयोग करने का अधिकार नहीं है। सोनिया गांधी के सन्यास के संकेतों के सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘सोनिया गांधी ने खुद सन्यास नहीं लिया बल्कि जनता ने इन्हें सन्यास दिलवा दिया है। जनता ने एक के बाद एक प्रदेशों में कांग्रेस को शिकस्त देकर एवं इनकी नीतियों को रिजेक्ट कर इनको घर बिठा दिया है’’। ‘‘बेवजह सिसोदिया को जेल के अंदर करके सीबीआई उन्हें हीरो नहीं बनाएगी और समय आने पर ही तथ्य बताए जाएंगे’’- विज शराब घोटाले मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘सीबीआई देश की सर्वाेच्चय जांच एजेंसी है और यदि सीबीआई ने उन्हें (मनीश सिसोदिया) अंदर किया है तो सीबीआई के पास अवश्य तथ्य होंगे’’। उन्होंने कहा कि ‘‘बेवजह सिसोदिया को जेल के अंदर करके सीबीआई उन्हें हीरो नहीं बनाएगी और समय आने पर ही तथ्य बताए जाएंगे’’। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को देश की किसी भी व्यवस्था पर विश्वास नहीं है, सत्ता में आने से पहले यह बड़ी-बड़ी बातें करते थे, किसी पर आरोप लगते थे तो यह कहते थे कि बिना जांच के उसे हटा देना चाहिए। अब, सीबीआई जैसी संस्था बिना सबूत के किसी को अंदर नहीं करती और लंबी जांच के बाद जब उन्हें तथ्य मिलें हैं, तभी गिरफ्तार किया गया है। श्री विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपनी बात कहने का अवसर कोर्ट में मिलेगा, परंतु आप पार्टी दंगा प्रेमी पार्टी है और हमेशा यह दंगा करते हैं। सिसोदिया को कोर्ट में अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा- विज भाजपा पर इस मामले को लेकर आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘केजरीवाल एक प्रदेश के मुख्यमंत्री है उनको यह फैसले करने का अधिकार नहीं है, और सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ठीक है या गलत इसका फैसला अब कोर्ट करेगी। आप पार्टी पंजाब में सिद्धू मुसेवाला हत्या मामले के आरोपियों की हत्या के मामले में नहीं बोलती- विज पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले के आरोपियों की जेल में हत्या मामले में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘आम आदमी पार्टी इस मामले पर नहीं बोलती, इसके लिए वह कोई धरना-प्रदर्शन नहीं कर रहे। इन्होंने सत्ता में आते ही लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे, मगर जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, लगता तो यही है कि किसी योजना व साजिश के तहत यह सब हो रहा है’’। विपक्ष वीर सैनिकों के मनोबल को गिराने का कार्य कर रहा- विज बिहार के एक मंत्री द्वारा अग्निवीर योजना पर सवाल उठाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘आजकल विपक्ष का एक चलन हो गया है कि वह हमारे वीर सैनिकों का मनोबल गिराने का कार्य कर रही है’’। श्री विज ने विपक्ष के ऐसे ब्यानांे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ‘‘अब जो सीमा पर लड़ने वाला सिपाही है वह दुश्मनों के साथ लड़े या देश के भीतर जो लोग है उनके साथ लड़े’’। Post navigation गायक बी प्राक के नए गीत “बढ़ते जाना है” में गृह मंत्री अनिल विज का वीडियो और फोटो शामिल करने पर गृह मंत्री अनिल विज ने गीतकार का धन्यवाद किया सीबीआई पर दबाव डालकर आम आदमी पार्टी जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही : अनिल विज