पटौदी, 26 फरवरी। आम आदमी पार्टी पटौदी दुवारा आम आदमी की आवाज उठाने के लिए “आप की आवाज” नाम से एक नई मुहिम प्रारंभ की है। मुहिम के अंतर्गत प्रत्येक गांव में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के घर के बाहर एक शिकायत बॉक्स लगाया जाएगा जिसमें गांव के सभी व्यक्ति अपनी लिखित शिकायत डाल सकेंगे। सभी शिकायतों पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के निर्देशन में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर शिकायतों का निवारण करायेंगे।

आम आदमी पार्टी कार्यालय पटौदी के बाहर शिकायत एवं सुझाव बॉक्स लगाकर “आप की आवाज” अभियान का प्रारंभ किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पटौदी क्षेत्र में आम आदमी की समस्याओं के समाधान के दृष्टिगत यह योजना शुरू की जा रही है। प्रत्येक गांव का आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं के मार्गदर्शन में इस महत्वाकांक्षी मुहिम में अपना बेहतरीन योगदान देंगे। आम आदमी पार्टी आम आदमी की शिकायत के निवारण में सदैव तत्पर रहेगी।

इस अवसर पर मुकेश चौधरी, कुलदीप यादव, सुरेंदर शेरपुर, सुरेश सैनी, पोहप सिंह, कृपाल सिंह, ईश्वर सिंह, कृपाल सिंह, प्रिंस, अजीत, करतार सिंह नैनवा, विजय कुमार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!