-कमलेश भारतीय

पुराने समय के राजनेता व चौ देवीलाल के निजी सचिव से विधायक और अनेक विभागों के मंत्री रहे प्रो सम्पत सिंह का कहना है कि जिन दिनों मंत्री थे तो स्वाभाविक है बहुत लोग मिलने आते थे । अपने अपने कामों के लिए भीड़ जुटी रहती थी । अब बहुत अंतर है । प्रतिदिन दस से बीस लोग आते हैं और उनके छोटे मोटे काम अब भी करवाते हैं । आजकल कांग्रेस में हैं । राहुल गांधी की पदयात्रा में भी गये और हाथ जोड़ो अभियान भी चला रहे हैं । अभी राजनीति में नाट आउट हैं ।

-आपकी दिनचर्या क्या है ? कब उठते हैं ?
-लगभग छह बजे उठता हूं । नित्य कर्म करने के बाद साइकिलिंग और व्यायाम व योग में एक घंटा तक समय लगाता हूं ।

-फिर क्या करते हैं ?
-नाश्ते के बाद थोड़ा अखबार भी देखता हूं और मिलने आये लोगों के साथ बातचीत करता हूं । फिर कुछ समय गांवों की ओर निकल जाता हूं सुख दुख सांझा करने ।

-दोपहर को क्या करते हैं ?
-एक घंटे तक आराम । फिर वही लोगों से मिलना जुलना ।

-शाम के समय ?
-एचएयू में सैर के लिए जाता हूं । हालांकि वहां तक जाने वाली सड़क टूटी फूटी है ।

-रात को कब सोते हैं ?
-जल्दी सोने की आदत है । फिर भी कुछ पढ़ लेता हूं । कभी आपकी कहानियां भी ! ज्यादा शौक पाले नहीं !

-जब मंत्री रहे तब क्या क्या करवा पाये ?
-पुलिस विभाग में सिपाही का कोई प्रमोशन चैनल नहीं था । पेपर देने पड़ते थे । इसलिए बिना पेपर प्रमोशन चैनल बनाया इंस्पेक्टर तक बन सकें । गृहमंत्री होने पर ये कमी पता चली
इसी प्रकार सिचाई मंत्री रहते अनेक माइनर बनवाये । बिजली मंत्री होने के नाते अनेक बिजली स्टेशन बनवाये ।

-अब कितने लोग मिलने आते हैं ?
-दस बीस आदमी आते हैं । जो आते हैं उनके काम करवाने की कोशिश रहती है ।

हमारी शुभकामनाएं प्रो सम्पत सिंह को । आप इस नम्बर पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं : 9996000032

error: Content is protected !!