रौनक शर्मा

सोनीपत – जैसा कि आप जानते है कि नवीन जयहिन्द को रोहतक पीजीआई में चल रही नर्सिंग भर्ती में हो रहे भ्र्ष्टाचार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं की आवाज़ उठाने पर जेल में डाल दिया गया था। जिसका अब पूरे हरियाणा में विरोध चल रहा है।

बीते वीरवार जयहिन्द की गिरफ्तारी के विरोध में एक 90 साल के बुजुर्ग व हजारों युवाओं ने सोनीपत के पंचायत भवन में एकत्रित होकर अपना रोष प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन सौंपा। समर्थकों ने कहा की नवीन जयहिन्द जैसे देशभक्त को जेल में डालना सरासर गलत है व इस तरह के झूठे केस जयहिन्द पर लगाना बन्द करे सरकार और जल्द से जल्द नवीन जयहिन्द को जेल से रिहा किया जाए ओर पीजीआई के भ्रष्टाचारी मेडिकल अधिकारी अमित सिंधु पर 70 वर्षीय बुजुर्ग पर हाथ उठाने व भ्र्ष्टाचार में लिप्तता होने पर FIR कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी अगर जयहिन्द को जल्द से जल्द रिहा नही किया गया तो जो कुछ भी होगा उसकी जिम्मेवार यह सरकार व मुख़्यमंत्री होंगे।

समर्थकों ने कहा जयहिन्द ने जानबूझकर अधिकारी पर हाथ नही उठाया था, पहले नर्सिंग भर्ती में भ्र्ष्टाचार की सूचना वहां भर्ती में गए बेरोजगारों व रोती हुई महिलाओं ने जयहिन्द को दी थी। जिसके बाद जयहिन्द वहां मिलने पहुंचे थे और पहले चंडीगढ़ से आये अधिकारी द्वारा एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। जिसके बाद नवीन जयहिन्द रोती हुई महिलाओं व 70 साल के बुजुर्ग के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार को देख बीच बचाव में आए।

युवाओ ने बताया कि जयहिन्द एक अकेले ऐसे देशभक्त है जो बुजुर्गो, बेरोजगारों, खिलाड़ियों, दलितो व सर्व समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ की आवाज़ उठाते आए है ओर आज जब उनके साथ प्रदेश सरकार व प्रशासन अन्याय कर रहा है तो हम जयहिन्द के साथ खड़े है और आगे भी इसी तरह खड़े रहेंगे।

इस मौके पर प्रमोद कौशिक, सूरजभान अंतिल खेवड़ा, हरिओम शर्मा, मुकेश शर्मा, अनिल भारद्वाज, काकू कुमासपुर, शिवम त्यागी, सत्यनारायण शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!