पूंजीपतियों के 10 लाख करोड़ रुपए के कर्ज को बट्टे खाते डालना, इतिहास की सबसे बड़ी लूट: अभय सिंह चौटाला

यह 10 लाख करोड़ रूपए देश की जनता के द्वारा दिए गए टैक्स के रूपए हैं जिसे बड़ी चतुराई से कानूनी रूप देकर बट्टे खाते डाल दिया गया और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया गया

विडंबना यह है कि भाजपा सरकार जहां किसानों की फसलों के रेट स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर तय न करके और खाद, बीज, दवाइयां, डीजल और कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगा कर किसानों को खत्म करने पर तुली है वहीं देश पर बोझ बन रहे बड़े औद्योगिक घरानों के लाखों करोड़ रूपए के कर्जे माफ करके उन्हें फायदा पहुंचाने में लगी है

चंडीगढ़, 14 दिसम्बर: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के बड़े औद्योगिक घरानों और पूंजिपतियों का 10 लाख करोड़ रुपए के बैंक ऋण को बट्टे खाते डाल दिया है। पूंजीपतियों द्वारा लिए गए 10 लाख करोड़ रुपए के कर्ज को बट्टे खाते में डाल कर भारत देश के इतिहास की सबसे बड़ी लूट की गई है। यह 10 लाख करोड़ रूपए देश की जनता के द्वारा दिए गए टैक्स के रूपए हैं जिसे बड़ी चतुराई से कानूनी रूप देकर बट्टे खाते डाल दिया गया और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया गया। लेकिन जब हम किसानों और गरीबों के कर्ज माफ करने की बात करते हैं तो यही भाजपा के लोग उसका विरोध करते हैं।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण छोटे उद्योग खत्म होते जा रहे हैं और भारत देश की अर्थव्यवस्था निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है वहीं देश की जीडीपी को एकमात्र कृषि क्षेत्र ने बचा कर रखा है जिसका श्रेय सिर्फ किसानों को जाता है। लेकिन विडंबना यह है कि भाजपा सरकार जहां किसानों की फसलों के रेट स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर तय न करके और खाद, बीज, दवाइयां, डीजल और कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगा कर किसानों को खत्म करने पर तुली है, वहीं देश पर बोझ बन रहे बड़े औद्योगिक घरानों के लाखों करोड़ रूपए के कर्जे माफ करके उन्हें फायदा पहुंचाने में लगी है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है और यह साबित हो गया है कि भाजपा सरकार किसान, गरीब और छोटे व्यापारियों की विरोधी है और पूंजीपतियों की सरकार है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!