उपमुख्यमंत्री ने खुद मानी अपनी वादाखिलाफी: रजवन्त डहीनवाल

रेवाड़ी – इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन ने चुनावी वायदे पूरे न करने की बात इनेलो पार्टी लगातार उठाती रही। आज खुद जेजेपी पार्टी नेता व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वीकार किया कि बहुत से ऐसे वायदे जो जनता से चुनाव में करके आए थे उनको पूरा नहीं कर पाए इस बात को टीवी से यह इनेलो प्रवक्ता ने एक बार फिर बीजेपी जेजेपी गठबंधन की नाकामी को जनता के सामने रखते हुए कहा कि ये सरकार केवल दिखावा करती है धरातल पर कुछ नहीं करती । इसका खामियाजा हरियाणा की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

रजवन्त डहीनवाल ने कहा कि ये सरकार महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार देने ,भ्रष्टाचार को ख़त्म करने, चिकित्सा व्यवस्था में सुधार, बेहतर शिक्षा देने की बात लगातार करती है लेकिन किसी भी कार्य करने में असफल रही जिसकी वजह से आज हर वर्ग बीजेपी जेजेपी गठबंधन से दुखी हैं अब जनता 2024 के इंतजार में बैठी है ताकि समय आने पर इस गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर कर सके। पंचायत चुनावों में बीजेपी जेजेपी को हराकर जनता ने ये दिखा दिया है कि जो जनता बनाना जानती है वो गिराने में भी पीछे नही हटेगी।

Previous post

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेेंद्र बबली दस दिसंबर को आएंगे दादरी, पंचायत प्रतिनिधियों को दिलवाई जाएगी विकास की शपथ

Next post

G20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, बोले- भारत के लिए ये शक्ति प्रदर्शन का अवसर

You May Have Missed

error: Content is protected !!