मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के बावजूद 12 महीने के बाद भी सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस माफ ना करने से किसान व व्यापारियों में बड़ी भारी नाराजगी है – बजरंग गर्ग पूरे विश्व में सबसे ज्यादा जीएसटी की दरें भारत देश में है – बजरंग गर्ग केंद्र सरकार को जीएसटी की दरों में सरलीकरण करके टैक्सों को कम करना चाहिए – बजरंग गर्ग फतेहबाद – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने व्यापारियों की समस्या सुनने के उपरांत प्रेस वार्ता में कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब्जी व फलों पर मार्केट फीस जो इस सरकार ने ही 2 प्रतिशत लगाई थी उसे हटाने की घोषणा लगभग 12 महीने पहले की थी जबकि पिछली सरकार ने सब्जी व फल पर मार्केट फीस पूरी तरह से खत्म करके किसान व आढ़तियों को राहत देने का काम किया था मगर मनोहर सरकार ने सब्जी व फलों पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। श्री गर्ग ने कहा कि सब्जी व फल पर मार्केट फीस समाप्त करने के नाम पर अनेकों बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपना आभार प्रकट करवा चुके हैं मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बावजूद आज तक सब्जी व फलों पर से मार्केट फीस समाप्त ना होने से किसान व व्यापारियों में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जबकि इस सरकार में पहले ही पूरे विश्व में जीएसटी की दरें भारत देश में सबसे ज्यादा है। भारत देश में कपड़ा, चिन्नी, दूध, दही, खाद्य, खेती में उपयोग आने वाली दवाईयां आदि वस्तुओं पर टैक्स नहीं था, उस पर भी जीएसटी लगा दिया और जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत टैक्स था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया है। जिसके कारण आज देश व प्रदेश में पहले से ज्यादा महंगाई बढ़ चुकी है। केंद्र सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए टैक्सों में सरलीकरण करके टैक्सों की दरें कम करनी चाहिए और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपने वादे के अनुसार सब्जी व फलों पर मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल जिला प्रधान अशोक नारंग, जरनल मार्केट प्रधान राजेंद्र आहूजा, क्लॉथ एसोसिएशन प्रधान राजेंद्र गहलोतरा, व्यापार मंडल प्रदेश सचिव श्याम सुंदर बंसल, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक प्रधान अनिल कुमार, वैश्य समाज प्रधान सुरेंद्र मित्तल, अरोड वंश धर्मशाला प्रधान मोरी राम, रेडीमेड ऐशरोशन सेक्रेटरी अनिल असीजा, क्लॉथ मार्केट सेक्रेटरी कमर भान, पवन कुमार नागपाल, मनोज इंदौरा आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे। Post navigation सम्मान दिवस रैली में फतेहाबाद की धरती पर जुटा पूरे देश का विपक्ष, रखी गई तीसरे मोर्चे की नींव जनस्वास्थ्य विभाग का एसडीओ 16 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार