भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक गुरुग्राम। आदमपुर उपचुनाव जैसा कि पहले कहा था कि इतिहास में अंकित होगा। इसमें चार प्रमुख उम्मीदवार हैं भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और आप और चारों ही दल-बदलू। नहीं पता कि चुनाव के कौन-सी पार्टी में कौन होगा। कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र, उदयभान और जयप्रकाश ने लोगों के बीच जा-जाकर लोगों से वोट मांगे, जबकि भाजपा की ओर से कुलदीप और भव्य जो जनता के बीच नहीं जाते, वह जनता के बीच दिखे और भाजपा अपने कार्यालय से प्रेस नोट जारी करती रही। कुलदीप और भव्य की उपस्थिति में दुष्यंत के लिए सीएम के नारे लगे तथा कुलदीप मुंह ताकते रहे। वर्तमान में स्थिति यह है कि पाला कोई मार सकता है भव्य भी और उदयभान भी। और लगता नहीं अंतर दो-चार हजार से अधिक होगा, तय करेगा कल का दिन। Post navigation पहले चरण के 9 जिलों में पंच और सरपंच पद के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी – धनपत सिंह एमबीबीएस शिक्षा की चार साल की फीस 40 लाख ! जनविरोधी फैसला, आमजन के बूते से बाहर : विद्रोही