इन जिलों में पंचायत समिति के 56 सदस्य भी सर्वसम्मति से चुने गए 

चंडीगढ़, 28 अक्तूबर – हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में सम्मिलित 9 जिलों में 133 सरपंच तथा 17,158 पंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त आज यहां तीसरे चरण के चुनाव के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सर्वसम्मति से चुने गए पंचों में 8,708 पुरुष एवम 8,450 महिलाएं शामिल है। इसी प्रकार पंच पद के 25,968 पदो के लिए 39,619 नामांकन भरे और अब 16,832 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिसमे 9,593 पुरुष एवम 7,239 महिलाएं है। 

श्री धनपत सिंह ने कहा कि प्रथम चरण में 133 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गये जिसमें से 74 पुरुष एवम 59 महिला शामिल हैं। प्रथम चरण में 2,607 पंचायतों में से सरपंच पद के चुनाव के लिए 17,597 उम्मीदवारों ने नामांकन किया और अब 11,391 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमे 6,044 पुरूष एवम 5,347 महिलाएं शामिल है ।

उन्होंने कहा कि पंचायत समिति के लिए 56 उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुन लिए गए हैं जिसमें 25 पुरूष व 31 महिलाएं शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्यों के 1,278 पदों के लिए 3,540 पुरुष एवम 2,596 महिलाओं सहित कुल 6,136 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। अब 4,894 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इनमें 2,821 पुरूष व 2,073 महिलाएं शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि जिला परिषद के 175 सदस्यों के लिए 1,590 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा और अब 1,254 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिला परिषद के लिए 717 पुरुष एवम 537 महिलाएं चुनाव लड़ रही है। 

उन्होंने कहा कि जिला परिषद के लिए अब तक आए नामांकनों में से 320 ने अपने नाम वापिस ले लिए और 16 नामांकन रद्द हो गए। इसी प्रकार पंचायत समिति पद के लिए 65 नामांकन रद्द हो गए और 1,094 ने नाम वापिस ले लिए। उन्होंने कहा कि कुल 2,607 सरपंच पदों में से  192 नामांकन रद्द तथा 5,880 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिए गए। पंच पद के लिए 765 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए और 4,869 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए। 

उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के 9 जिलों के पंच, सरपंच व सदस्य, पंचायत समिति व सदस्य, जिला परिषद चुनाव के लिए 34,371 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 19,175 पुरूष तथा 15,196 महिलाएं शामिल हैं। 

इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. इंद्रजीत, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक श्री अमन कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!