हिसार 26 सितंबर।​ ​​ शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता दो करोड़ 93 लाख 44 हजार रुपए की लागत से करवाए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, मनोनीत पार्षद कैप्टन नरेंद्र शर्मा, सतीश सुरलिया, पार्षद पिंकी शर्मा, भूप सिंह रोहिल्ला ,पूर्व पार्षद सुरेश गोयल धूप वाला तथा पार्षद प्रीतम सैनी भी उपस्थित थे।​ ​ ​ ​ ​ ​ ​

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी शहरों में स्वच्छता, सुन्दरता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पार्किंग की मार्किंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहरों की स्वच्छता को लेकर किए जाने वाले कार्यों में सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों को भी सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए। यातायात एवं आवागमन व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से बनाने के लिए पार्किंग की मार्किंग का वाहन चालकों को पूरी दृढ़ता के साथ पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी श्मशान घाटों का भी सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। निगम के अधिकारियों को पार्कों एवं श्मशान घाटों में आवश्यकता अनुसार सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं।​​ ​ ​ ​ ​ ​ ​

निकाय मंत्री ने महावीर कॉलोनी में 90.80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली (शिव चौंक से बाल्मीकि चौंक तक) सीसी एंड आईबीपी स्ट्रीट का शिलान्यास किया। उन्होंने पारिजात चौंक से ओबीसी बैंक तक 69.95 लाख रुपए की लागत से बनाने वाली सीमेंट कंक्रीट सड़क, आजाद नगर स्थित श्मशान घाट में 95.84 लाख रुपए की लागत से करवाए जाने वाले विभिन्न कार्यों, राजगुरु मार्केट स्थित पंजाबी धर्मशाला के नजदीक 21. 61 लाख रुपए की लागत से वाहन पार्किंग की चारदीवारी का निर्माण तथा साकेत कॉलोनी स्थित नरेंद्र शर्मा मेमोरियल पार्क में 15.24 लाख रुपए की लागत से करवाए जाने वाले विभिन्न कार्यों का शुभारंभ किया।​​ ​ ​ ​ ​ ​

​ इस अवसर पर निगम के कार्यकारी अभियंता जयवीर सिंह डूडी, एसडीओ सुनील लांबा, कर्मपाल, जेई अंकुर, मनदीप प्रवीन जैन, सुनील वर्मा राजेंद्र ठेकेदार सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!