सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत – जयहिंद

बंटी शर्मा

रोहतक | नवीन जयहिंद ने प्रेसवार्ता करते हुए शोक व्यक्त किया और कहा कि यह परिवार के लिए सबसे मुश्किल घड़ी है | साथ ही नवीन जयहिन्द ने सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर शंका जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मौत संदिग्ध है रहस्यमयी है।

जयहिन्द ने बताया कि जैसे कि सोनाली फोगाट के घर वालो ने एक एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमे उन्होंने सोनाली के पीए पर शंका जाहिर की है। साथ ही जयहिन्द बताते है कि अगर यह सही बात है और साफ तरीके से सीबीआई जांच होती है तो पीए सिर्फ एक छोटी मछली समान है, बड़े-बड़े मगरमछ तो बचे हुए है। तो मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज व सरकार से अपील है कि इसकी सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जाँच करवाई जाए, एम्स में विडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम होना चाहिए क्योंकि लोगों को सोनाली की मौत पर संदेह है | सरकार इस पर संज्ञान ले। अगर सरकार इस मामले को गंभीरता से लेकर जाँच नही करवाती है तो हम मानेंगे की यह सरकार गड़बड़ में है।

सोनाली फोगाट एक महिला नेत्री होने साथ – साथ एक कलाकार भी थी जिसने विदेशों में भी हरियाणा का नाम रोशन किया है | ऐसे में एक कलाकार की ऐसी रहस्मय तरीके से मौत होना कोई सामान्य बात नही है | इसके पीछे कोई गहरी साजिश रची जाने की सम्भावना है | सोनाली फोगाट के परिवार के साथ -साथ हरियाणा के लोगों को भी उनकी मौत पर सवाल खड़े किये है | सोनाली फोगाट चुनाव लड़ चुकी थी व उनके दुनियाभर में लाखों फैन है जिन्हें उनकी मौत असामान्य लगी | इसलिए हमारी मांग है कि सीबीआई इसकी जाँच करें व् हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में चार महीने में इसकी रिपोर्ट में जमा कराई जाये |

जयहिंद ने आगे कहा कि सोनाली फोगाट ने 13 दिन पहले एक ट्विट भी किया था | जिसमे साफ है कि उन्हें किसी से अपनी जान का खतरा था , ऐसे में उन्हें कौन डरा रहा था सोनाली जी को और किसका शिकार करने वाली थी सोनाली फ़ौगाट । क्या ख़तरा महसूस हो रहा था सोनाली को इसकी भी सीबीआई जाँच हो वरना सच दबा दिया जाएगा मौत रहस्य बन जाएगी सरकार तुरंत जाँच के आदेश दे।

सोनाली फोगाट की बहन ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप, खाने में कुछ मिलाया गया– जयहिंद

नवीन जयहिंद ने परिवार के द्वारा सोनाली फोगाट की हत्या के आरोपों पर कहा कि परिवार कि जब सोनाली फोगाट से बात हुई थी तब उसने अपने खाने के साथ कुछ गडबडी की आशंका जाहिर की थी और अगली ही सुबह उसकी मौत हो जाती है | यह कोई इतेफाक नहीं है बल्कि साजिश है | ऐसे में वे परिवार के साथ है और सोनाली फोगाट को न्याय दिलाने की इस लड़ाई में वे परिवार की सम्भव मदद करेंगे | सरकार से अपील है कि वे सोनाली फोगाट के परिवार द्वारा लगाये गये आरोपों पर संज्ञान लेते हुए सोनाली फोगाट को जरुर न्याय दिलाये

error: Content is protected !!