चण्डीगढ, 12 अगस्त:-हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन के राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा,वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान सुरेश लाठर, महासचिव संजय गुलाटी, उप-महासचिव विमल शर्मा ग्योंग, कैशियर अशोक कुमार, आडिटर चन्द्रभान सोलंकी, कानूनी सलाहकार गगनदीप सिंह ढिल्लो,प्रैस प्रवक्ता अनील कुमार व पवन संहारण ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए मांग की है आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त तक आजादी का जश्न मनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ‘हर घर तिरंगा’ योजना के तहत हरियाणा सरकार हर कर्मचारी व जनमानस के घर तिरंगा पहुंचाने का काम करे ताकि देश का गरीब से गरीब आदमी भी अपने घर पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मना सके। दोदवा ने बताया कि आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आजादी अमृत उत्सव मनाने का जो फैंसला लिया गया है उसका हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन व रोङवेज के तमाम कर्मचारी व अधिकारी देश के प्रधानमन्त्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमन्त्री माननीय मनोहर लाल जी का हार्दिक स्वागत करते हैं।जिन्होने देश के प्रत्येक नागरिक को प्रेरित करके 13 से 15 अगस्त तक आजादी का जश्न मनाने के लिए मानसिक तौर पर तैयार किया है। सरकार के इस फैंसले से देश के जन-जन में गजब का उत्साह है तथा देश का प्रत्येक नागरिक अपने घर पर पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाना चाहता है लेकिन देश के बहुत से नागरिक आर्थिक तंगी के कारण तिरंगा खरीदने में सक्षम नहीं है तथा देश व प्रदेश के काफी कर्मचारी घर से दूर होने के कारण तिरंगा घर नहीं ला सकते,जिसके कारण देश का मिशन अधूरा रह सकता है। इसलिए चाहिए कि हर घर तिरंगा पहुंचाने का काम भी सरकार अपने स्तर पर करे ताकि देश का हर नागरिक ‘हर घर तिरंगा ‘ मिशन में शामिल होकर आजादी का जश्न धूमधाम से मना सके। Post navigation विधानसभा सत्र में उठे सवालों के जवाब ने ही साबित कर दिया कि खट्टर सरकार एक फेल सरकार : विद्रोही क्या दल बदलुओं की खाल उधेड़नी पड़ेगी ?