चरखी दादरी में आयोजित प्रगति रैली में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने किया संबोधित.पिछली बार चरखी दादरी के लिए की थी 200 घोषणाएं, 70 प्रतिशत हुई पूरी चंडीगढ़ , 8 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि चरखी दादरी भले ही हरियाणा का सबसे आखिरी जिला बनाया गया हो लेकिन विकास की पंक्ति में आखिरी नहीं रहने देंगे। जिस रफ्तार से यहां विकास कार्य हो रहे हैं, उससे यह जिला पूर्ण जिले का रूप ले रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जिले में जब मैं पिछली बार आया था तो मैंने 200 घोषणाएं की थी, जिनमें से 70 प्रतिशत पूरी हो चुकी है, बाकि बची हुई घोषणाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को चरखी दादरी की अनाज मंडी में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिना पर्ची और बिना खर्ची के सिद्धांत पर काम कर रही है। अभी हरियाणा द्वारा पुलिस के 5 हजार सिपाहियों व इतने ही क्लर्कों की भर्ती की गई है। इसमें पूर्ण पारदर्शिता बरती गई है। मुख्यमंत्री ने रैली में बैठे लोगों से सवाल पूछा कि नौकरी के नाम पर किसी ने कोई पैसा लिया हो तो सीधे उन्हें बता सकते हैं, इस पर लोगों ने हाथ उठाकर इनकार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में 11 भर्ती न्यायालय द्वारा रद्द हुई, लेकिन हमारी सरकार में कोर्ट से कोई भर्ती रद्द नहीं हुई बल्कि हमने स्वयं यदि कोई भ्रष्टाचार व पेपर लीक होने की जानकारी मिली तो कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र एक अनूठा दस्तावेज है जिसमें हर परिवार का डाटा उपलब्ध है और जिसमें परिवार के हर सदस्य की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोग बेरोजगारी पर झूठे आंकड़े प्रचारित कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते रहते हैं । जबकि पीपीपी के डाटा के अनुसार 15-19 आयु वर्ग के लगभग 25.50 लाख युवाओं में 24 लाख शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी प्रकार 20-24 आयु वर्ग में लगभग 26 लाख है जिसमें 15 लाख विद्यार्थी हैं। इस प्रकार बेरोजगारी दर 15-19 आयु वर्ग में 2.33 प्रतिशत तथा 20-24 आयु वर्ग में 11.6 प्रतिशत है। सीएलयू व ट्रांसफर के नाम पर पैसा लेने वालों को किया बेरोजगारमुख्यमंत्री ने कहा कि मैने पिछली सरकारों में सीएलयू व ट्रांसफर के नाम पैसा लेने वालों को बेरोजगार किया है। अब यह व्यवस्था आॅनलाईन कर दी है। पैसे के दम पर अब कोई काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने वजीफा, पैंशन, राशन में घपले पकड़ने का कार्य करते हुए व्यवस्था परिवर्तन के साथ साथ नौकरियों में पारदर्शिता से कार्य कर रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कि दादरी व भिवानी जिले के 60-70 गांवों में चकबंदी का कार्य पूरा किया जाएगा। चकबंदी का कार्य सभी ग्रामीणों के सहयोग से पूरा किया जाता है ताकि किसी के साथ अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था आयात-निर्यात पर निर्भर करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार महंगाई पर पूरी नजर रखे हुए है। रूस व यूक्रेन के युद्ध से भी विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। परंतु प्रधानमंत्री दोनों देशों के सम्पर्क में हैं और युद्ध न करने की सलाह दे रहे हैं। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री के नीतिगत निर्णय से प्रभावित है। दादरी जय जवान जय किसान नारे को कर रहा चरितार्थमुख्यमंत्री ने कहा कि दादरी सही मायने में जय जवान जय किसान नारे को चरितार्थ कर रहा है। यहां का किसान मेहनती है तो जवान सेना में देश की सेवा कर रहा है। अग्निपथ के नाम पर भी विपक्ष युवाओं को गुमराह कर रहा है। मेरा मानना है कि जहां तक सम्भव हो हर युवा अग्निपथ में जाए। इस योजना से राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ सेवा की भावना लेकर आएगा और हरियाणा सरकार 6 माह के अन्दर उन्हें सरकारी नौकरी देगी। अग्निवीर पूरी तरह प्रशिक्षित होकर आएंगे। नए उद्योगों में 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चितमुख्यमंत्री ने कहा कि ईज आफ डूईंग बिजनेस में हरियाणा देश में तीसरे नम्बर पर है। सरकार ने नीति बनाई है कि नए उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार मिले। इसके लिए सड़कतंत्र को मजबूत करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सोनीपत में एक हजार एकड़ में रेल कोच फैक्ट्री बन कर तैयार हो चुकी है। इसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। दादरी व रोहतक ऐसे जिले हैं जहां से ईस्टर्न व वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कोरिडोर निकल रहें। इस क्षेत्र के युवाओं को इनका अवश्य लाभ मिलेगा। आयात व निर्यात के लिए दोनो कॉरिडोर महत्वपूर्ण हैं। समारोह को बिजली मंत्री चौधरी. रणजीत सिंह , शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता, सांसद धर्मबीर सिंह ,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़, विधायक श्री सोमबीर सांगवान ने भी सम्बोधित किया। Post navigation गठबंधन सरकार के दौरान सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, नशा, अपराध और भ्रष्टाचार में हो रही बढ़ोतरी- हुड्डा मानसून की तरह बरसे मनोहर……चरखी दादरी को दी करीब 1100 करोड़ की सौगात