अग्निपथ योजना को वापस लेने, युवाओं के लिए नियमित भर्ती शुरू करने की मांग प्रदेश भर में प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन सोनीपत, 18 जून – भाजपा सरकार की युवाओं की सेना में भर्ती वाली अग्निपथ योजना का सोनीपत में आप युवा विंग की और से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया और शांतिपूर्वक तिरंगा यात्रा निकाली। इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण हूड्डा, युवा जिलाध्यक्ष नवीन ओहल्याण ने किया । समस्त टीम के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई और लघु सचिवालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने बताया कि पिछले तीन साल से सेना की नियमित भर्ती न होने से देश के लाखों-करोड़ों युवा अवसाद में हैं। दूसरा झटका सरकार ने उन्हें अग्निवीर बना कर दे दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना युवाओं का मान सम्मान कम करके चाटुकारिता के रास्ते पर ला कर खड़ा कर देगी। वहीं युवाओं के बीच असुरक्षा का भाव भी बढ़ जाएगा। सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना चाहती है। वहीं जिला अध्यक्ष नवीन ओहल्याण ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत काम करने वाले सैनिक 4 साल के बाद बेरोजगार होकर निजी हाथों में चले जाएंगे। इस योजना को लागू कर के बीजेपी सरकार ने युवाओं और सैनिकों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यूथ विंग यह मांग करती है कि आर्मी भर्ती कि योजना अग्निपथ वापस ली जाए, युवाओं को आयु में 3 वर्ष की छूट दी जाए और पिछले 3 वर्ष से बंद नियमित सेना भर्ती को शुरू किया जाए। इससे पूर्व, अनुशासन का परिचय देते हुए तिरंगा यात्रा के बाद लघु सचिवालय के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर युवा जिला सचिव अजय अंतिल, प्रवक्ता संजय मलिक, युवा जिला संगठन मंत्री दीपक खत्री, राकेश दहिया जिला उपध्यक्ष, विजेन्दर दहिया, जोगा पहलवान, जिला सचिव सुशील वशिष्ठ , सुरेंद्र दहिया, एडवोकेट सोनू मलिक ,नरेंद्र हुड्डा, अनुराग मलिक, सूरजभान अंतिल और सरोज बाला मौजूद रहे। Post navigation राज्यसभा चुनाव: हार के बाद अजय माकन बोले, ‘हम निर्दलीय उम्मीदवार से आगे थे, हमारा एक वोट रद्द किया गया’ डीसी ऑफिस का सुपरिटेंडेंट और पुलिस सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार