अग्निपथ के खिलाफ युवाओं के साथ मजबूती से खड़े हुए विधायक बलराज कुंडू

– युवाओं से शांति, अहिंसा एवं अनुशासन में रहकर आंदोलन मजबूत करने का आह्वान
– शांति, अहिंसा एवं अनुशासन में रहकर पहले किसानों की लड़ाई जीती अब जवानों की लड़ाई भी जीतेंगे – बलराज कुंडू

महम, 18 जून : अग्निपथ योजना के खिलाफ आज महम में एकजुट हुए बेरोजगार युवाओं को निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अपना खुला समर्थन दिया और नौजवान शांति एवं अनुशासन के साथ देशभक्ति के नारे लगाते हुए महम से निकले।

युवाओं को सम्बोधित करते हुए कुंडू ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और इसे तुरन्त वापस लिया जाना चाहिए। केंद्र सरकार से आग्रह है कि वह युवाओं के लिए सेना में स्थाई भर्ती के बन्द पड़े रास्तों को तुरन्त खोले और नियमित भर्तियां हों। युवाओं को शांति के साथ आंदोलन आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कुंडू ने कहा कि अधिकारों की इस लड़ाई में मैं हमेशा पूरी मजबूती से आपके साथ खड़ा हूँ। शांति, अहिंसा और अनुशासन के बलबूते पर पहले हम सबने मिलकर किसानों की लड़ाई जीती थी और शांति एवं अनुशासन में रहकर ही अब जवानों के हकों की लड़ाई भी जीतेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!