डीजे की थाप पर नाचे पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा और हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा जी और चेयरमैन प्रत्याशी रमेश सैनी महेंद्रगढ़ – जी हां आज महेंद्रगढ़ शहर की प्रजापत धर्मशाला में आयोजित भाजपा प्रत्याशी रमेश सैनी के चुनाव प्रचार में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा जी ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की शहर में अन्य भी कई कार्यक्रमों में उन्होंने शर्मा जी के साथ शिरकत की वही रमेश सैनी अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखें बाहरी खुशी से लगता है कि वह जीत की ओर अग्रसर है किंतु अंदरुनी रूप से उनको एक चिंता अवश्य सता रही है कि कहीं उनके साथ धोखा ना हो जाए पार्टी के ही कुछ पुराने कार्यकर्ता जो कि अंदरूनी रूप से साथ शायद दिखाई नहीं दे रहे उसका उनको अभी डर है साथ ही जातिगत मतदाता के आधार पर उनकी बिरादरी के लोग भी कहीं उनको धोखा ना दे जाए ऐसी उनकी मन में थोड़ा भय लग रहा है ऐसा शहर की जनता में चर्चा है हालांकि आज वह चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में प्रथम पायदान पर नजर आ रहे हैं उनके मुकाबले में विजेंद्र यादव जिनकी पकड़ शहर से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में है उनके समर्थन में प्रचार करने वाले अधिकतर लोग गांव से संबंध रखते हैं ऐसा लोगों का मानना है बाकी उनकी अच्छी छवि और उनका मिलनसार व्यक्तित्व उनको आगे बढ़ाएगा साथ ही पिछले 2 दिन से नवीन राव ने जो मेहनत की है उससे वह भी चुनाव मैदान में अच्छे प्रत्याशी प्रतिभागी के रूप में उभर कर आए हैं निश्चित रूप से अब शहर में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है आने वाले समय में देखना होगा कि कौन सा प्रत्याशी अपने नैया को किनारे पर ले जाने में कामयाब होगा🙏 और तीनों ही प्रत्याशियों को कड़ी मेहनत व जोड़-तोड़, सांठगांठ बठानी पड़ेगी क्योंकि समय कम है और चुनौती ज्यादा Post navigation एक लघुकथा———महानता हरियाणा सरकार ने महेंद्रगढ़ में इंटरनेट सेवाओं को किया बंद