निकाय चुनाव में जीत हासिल करेगी इनेलो: अभय जींद, 1 जून: इनेलो की प्रदेशस्तरीय बैठक बुधवार को गोहाना रोड स्थित राजमहल फार्म में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश के हजारों पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं को देखकर पार्टी नेता गद्गद् हुए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध से प्रदेश त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है। इस दौरान उपरोक्त विषयों पर प्रस्ताव पेश किए गए जिन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर पास किया। इनेलो नेता ने आगे कहा नगर परिषद व नगर निकाय चुनावों में पार्टी ने सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इन चुनावों में पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जूतों में दाल बंट रही है और अंदरूनी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस आपसी चौधराहट के लिए लड़ाई लड़ रही है, इन्हें प्रदेश की जनता से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए निकाय चुनावों में प्रदेश की जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। इसी प्रकार से प्रदेश की गठबंधन सरकार की भी आपसी खींचतान शुरू हो चुकी है। जिस प्रकार से भाजपा ने निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया है, सहयोगी पार्टी जबरदस्ती उनसे चिपके रहना चाहती है। क्योंकि उन्हें पता लग चुका है कि अब उनका कोई जनाधार नहीं बचा है। प्रदेश में हर तरफ हा-हाकार मचा हुआ है। इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि निकाय चुनाव जीतने के साथ-साथ 2024 में भी हम हरियाणा प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने का कार्य करेंगे। इसके लिए हमें संगठन को और मजबूत करना होगा इसलिए सभी प्रकोष्ठ, जिलाध्यक्ष एवं स्टेट संयोजक जल्द से जल्द अपनी कार्यकारिणी का गठन करके प्रदेश कार्यालय में जमा करवाने को काम करें। आज प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग पार्टी के साथ जुडऩे के लिए तैयार खड़े हैं। इस मौके पर श्याम सिंह राणा, प्रकाश भारती, आरएस चौधरी, पूर्व डीजीपी महेन्द्र सिंह मलिक, उमेद सिंह लोहान, सुनैना चौटाला, सुमित्रा देवी, सतीष जैन, वेद सिंह मुंडे, पूर्व विधायक ओम प्रकाष गोरा, पूर्व विधायिका रेखा राणा, डा. सीता राम, एडवोकेट जसविन्द्र ढिल्लों, सतबीर सिसाय, सुखजिन्द्र सिंह पप्पू रेढू, कृष्ण लाठर, बलराज नगूरा, अंग्रेज नैन, राजमोहन राणा, कर्ण सिंह चहल, सूबे सिंह लोहान, पालेराम राठी, जोगिन्द्र कालवा, नरेन्द्र नाथ शर्मा, महावीर चहल, सुखबीर ढुल, उर्मी सिंह, सुदेश कंडेला, शैलेस हाड़वा और सविन्द्र सांगवान सहित हजारों पार्टी कार्यकर्ता मौजद थे। Post navigation ‘लूट की छूट’ के समझौते से बनी सरकार को अब देना होगा जनता को हिसाब – दीपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर