मशाल के साथ मस्कट, जय-विजय व धाकड़ का जगह-जगह स्वागत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव पहुंचे मुख्य अतिथि के तौर पर सुभाष स्टेडियम में रियलिटी शो ”इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9” की वारियर स्क्वायड ने किया हैरतअंगेज एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक का प्रदर्शन भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 को प्रमोट करने के लिए बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला के नागरिक खेलो इंडिया राहगीरी कार्यक्रम के रंग में रंगे नजर आए। जिला में पहुंचने पर मशाल के साथ मस्कट, जय-विजय व धाकड़ का जगह-जगह भारी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उपायुक्त डॉ जेके आभीर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रियलिटी शो ”इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9” की वारियर स्क्वायड द्वारा किया गया हैरतअंगेज एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक रहा। कोच संदीप की देखरेख में हुए इस रोमांचकारी प्रदर्शन में हवा में समर साल्ट, बैलेंस व डांस ने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। द वॉरियर्स इंडिया फाउंडेशन गुरुग्राम के राहुल यादव, सागर यादव और सचिन सिंह के इस ग्रुप ने जमकर तालियां बटोरी। जिस टीम को नागरिक अभी तक केवल टीवी पर देख रहे थे उस टीम को लाइव परफॉर्मेंस करता देख दर्शक रोमांचित हो उठे। इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल की टीम ने राम किशन पहलवान के मार्गदर्शन में गतका टीम ने राम किशन पहलवान के मार्गदर्शन में गतका खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को रंगारंग रूप देने के लिए एसडी स्कूल ककराला के बच्चों ने हरियाणवी समूह नृत्य पेश किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटी हुई जिसमें मुख्य तौर पर जूडो, कुश्ती और बॉक्सिंग शामिल है। योगाचार्य नीलेश की टीम ने योग प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम में सहयोग करने वाली तीन संस्थाओं को सम्मानित किया जिनमें श्री श्याम खाटू गौ सेवा दल नारनौल, युवा साथी ग्रुप हरियाणा व जीवन निर्माण सोशल सोसायटी शामिल है। जिला फुटबॉल संघ ने अतिथियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इससे पहले खेलों के मस्कट व मशाल के जिला में पहुंचने पर एसडीएम मनोज कुमार तथा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम ने स्वागत किया। इस विशेष रथ का जिला में जगह-जगह भारी स्वागत हुआ। इस दौरान जिला के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी साथ में मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रेवाड़ी जिला के लिए रवाना किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, उपायुक्त की धर्मपत्नी ज्योति आभीर, एसडीएम मनोज कुमार, एससपी संदीप कुमार, डीएसपी नरेंद्र सागवान, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान राकेश शर्मा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम, संदीप संगी, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान ओम तंवर, सचिव मंदीप तंवर तथा अनिल कौशिक के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। प्रदेश के युवा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे : ओमप्रकाश यादव नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में खेलो इंडिया राहगीरी कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा खेलों का हब बनता जा रहा है। हरियाणा सरकार की खेल नीति के कारण प्रदेश के युवा राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी खेल हो उसको रुचि लगाकर खेलना चाहिए। खेलों से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। श्री यादव ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के साथ है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है जिनके तहत खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रदेश भर में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक होगा। विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम योग व विभिन्न तत्वों के माध्यम से खेलों का महत्व दर्शाया है उन्होंने अभिभावकों का जहां धन्यवाद किया वहीं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। Post navigation शराब के नशे में धुत गुरुजी माजरा खुर्द में विद्यार्थियों को पढ़ाने पहुंचे भगवान या धार्मिक प्रतीकों पर फूहड़ बातें लिख कर आप समाज में कैसे जागरूकता या बदलाव लायेंगे !