हिसार पुलिस ने पकड़ी नशे की खेप, लगभग 65 लाख रुपए की कीमत का 525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त व लगभग 1,35,000 रुपए कीमत की 720 ग्राम अफीम बरामद।

हिसार , 14.05.2022 – पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार ने कार्रवाई करते हुए हिसार गगवा हाईवे बायपास हिसार से लगभग 65 लाख रुपए की कीमत का 525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त व लगभग 1,35,000 रुपए कीमत की 720 ग्राम अफीम बरामद की है।
उप पुलिस अधीक्षक श्री कप्तान सिंह ने बताया कि नशा निरोधक पुलिस टीम गस्त के दौरान गाँव मुकलान के पास मौजुद थी कि सूचना मिली रघुआना, सिरसा निवासी अमरजीत ट्रक न0 RJ06GC-1348 पर ड्राईवर है और जहवारी लाल का नशीला पदार्थ करने का काम करता है। आज अपने ट्रक न0 RJ06GC-1348 में काफी मात्रा में डोडा-पोस्त छीपा कर राजगढ की तरफ से आयेगा और पंजाब में जायेगा । सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के कार्रवाई करते हुए हिसार-गंगवा हाइवे बाईपास पुल के पास नाका बन्दी शुरु की। व्हीकल चेकिंग के दौरान राजगढ रोड की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने साईड में रोकने का इशारा किया, तो चालक ने सामने पुलिस टीम को देखकर एक दम घबराकर ट्रक को साईड में रोका और ट्रक से उतरकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम में काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रघुआना जिला सिरसा निवासी अमरजीत बताया।
नियमनुसार पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर पाया कि ट्रक के फर्स के अन्दर एक डबल फर्स बना हुआ था और डबल फर्स के उपर एक नट अलग से लगा हुआ दिखाई दिया। नट को खोलकर फर्स के उपर लोहे की तीन चदरो को उठाकर चैक किया तो ट्रक का फर्स अन्दर से प्लास्टिक के सफेद रंग के कट्टो से भरा हुआ था। प्लास्टिक के कट्टो को ट्रक से बाहर निकाल कर चैक किया गया तो उनमें कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिनकी गणना करने पर कुल 55 कट्टे बरामद हुए। जिसका वजन करने पर 55 कट्टो से 525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद 525 किलोग्राम 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त व ट्रक को कब्जा पुलिस लेकर अमरजीत के खिलाफ थाना आजाद नगर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं जोधपुर निवासी औमजी नामक व्यक्ति कें कहने पर यह कचरा डोडा पोस्त अकलेरा , राजस्थान से लाया हु और इसे भटिंडा पंजाब ले जाता, वहा मुझे एक व्यक्ति मिलता जिसके हवाले मैं यह ट्रक कर देता और ट्रक खाली करने के बाद मुझे वह ट्रक वापस से देता। आरोपी को हर चक्कर के लिए 20000 रुपए मेहनताना मिलता है। आरोपी का यह पांचवा चक्कर था। जिसे पुलिस टीम गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
इसके साथ ही स्पेशल स्टाफ हिसार पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नजदीक बसंल प्रोपर्टी नवदीप कालोनी हिसार से पुलिस टीम को देख असहज हुए तीन युवकों को काबू किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम बुढ़ाना हाल नवदीप कॉलोनी निवासी अशोक कुमार, अमरदीप कॉलोनी हिसार निवासी निशान्त उर्फ रिंकू व मुढांल खुर्द जिला भिवानी पवन बताया। प्रधानाचार्य GSSS आर्यनगर हिसार की मोजुदगी में नियमनुसार तलाशी लेने पर अशोक कुमार के कब्जे से 250 ग्राम अफीम, निशांत उर्फ रिंकू के कब्जे से 240 ग्राम अफीम और पवन के कब्जे से 230 ग्राम, इस तरह तीनों ने कुल 720 ग्राम अफीम, 19640 रुपए व 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद अफीम, धनराशि व मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद नगर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।