ब्राह्मण समाज शुरू से आत्म निर्भर होने की शिक्षा देता आया.
भगवान परशुराम के द्वारा धर्म की स्थापना और रक्षा की गई.
आदर्श ब्राह्मण सभा पटौदी ने मनाई भगवान परशुराम जयंती

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
अक्षय तृतिया यानी कि अबूझ शुभ दिन । इस दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ। इस जन्मोत्सव को ही भगवान परशु राम  के जन्मोत्त्सव के रूप में पूरे भारत वर्ष में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है । पटौदी में भी आदर्श ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रामचन्द्र भारद्वाज व उनकी टीम ने परशुराम जयंती डेडा वाला मंदिर में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जीएल शर्मा विशेष तौर से मौजूद रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश मे संघठित समाज की आवश्यकता है। सारी जिम्मेवारी सरकार पर न डालकर समाज को आत्मनिर्भर बनना ही होगा। ब्राह्मण समाज शुरू से आत्म निर्भर होने की शिक्षा देता आया है। हमारे पूर्वज व भगवान परशुराम ने भी धर्म की स्थापना के लिए सम्पूर्ण समाज को शिक्षित करने का नेक कार्य किया है।

अक्षय तृतिया एवं भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर डेडावाला मंदिर परिसर में हवन-यज्ञ का आयोजन प्राण प्रतिष्ठित  देव प्रतिमाओं की मौजूदगी में कराया गया। हवन-यज्ञ में यहां पहुंचे अनेक लोगों ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के भाव सहित एककता-अखंडता, सामाजिक भाईचारा, देश की तरक्की, सभी के सुखमय जीवन सहित र्प्यावरण की शुुद्धता के दृष्टिगत आहूतियां अर्पित की। पूर्णाहूति केसाथ ही महाआरती के उपरांत श्रद्धालूओं को प्रसाद वितरित किया गया।

शस्त्र और शास्त्र समय की मांग
इस अवसर पर मोहन राज शर्मा चार जिला संयोजक हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड भी मौजूद रहे। अनिल भारती , सभा के अध्यक्ष राम चन्द्र भारद्वाज, मूल चंद शर्मा, अशोक शर्मा व अन्य कार्यकारिणी की उपस्थिति में आदर्श ब्राह्मण सभा ने सुशील शास्त्री जी को सभा का संयोजक व ऐडवोकेट सुधीर मुदगिल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। अध्यक्ष रामचन्द्र भारद्वाज ने बताया कि यह सभा समय समय पर समाज मे सेवा कार्य करती रहती है। महापुरुष किसी एक समाज के नही होते। शस्त्र और शास्त्र आज समय की मांग है। सबसे वृद्ध समाजसेवी पंडित तोता राम शर्मा ने आशीष स्वरूप अपने विचार व्यक्त किये। विशिष्ट अतिथि हरेंद्र शर्मा एसीपी पाटौदी, सभा के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा मूलचंद मुदगिल, विजय भारद्वाज, प्रदुम्न जी, देवी राम शर्मा पप्पू शर्मा, यतेंद्र शर्मा, बिल्लू सरपंच, राजेश शर्मा,नरेश, डॉक्टर सुशांत शर्मा, रामकिशन मास्टर, गुलशन मुद्गल, ओमप्रकाश शर्मा, श्रद्धानन्द, नवीन कुमार, सोनत शर्मा, सुरेश शर्मा , मास्टर वेद प्रकाश शर्मा, प्रवीण कौशिक सुमित गॉड, अमित पार्षद, ऐडवोकेट सतीश भारद्वाज, ऐडवोकेट अमन शर्मा, ऐडवोकेट हरीश भारद्वाज, अनिल शर्मा, , व ब्राह्मण समाज से सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!