फरीदाबाद – आज श्री शक्ति सेवादल रजि० द्वारा जनता कॉलोनी स्वर्ग आश्रम में सामूहिक श्रद्धांजलि एवं लावारिस शवों की अस्थियों का गंगाजल एवं दुग्ध द्वारा स्नान किया गया। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने पहुंचकर कहा कि शिव शक्ति सेवादल कई वर्षों से पुण्य का काम कर रहा है और हम सब को भी इसमें सहयोग करना चाहिए।लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का जिम्मा जब से स्वयंसेवी संस्थाओं ने अपने हाथ में लिया है तबसे पुलिस और नगर निगम जाना लगभग बंद कर दिया है। अंतिम संस्कार के लिए लेखा की तकनीकी पेचीदगियों से हर कोई परेशान हो जाता है। संस्था कई वर्षो से कर रही लावारिस लाशों का दाह संस्कार, बाद में अस्थियाें का विसर्जन भी करते हैं। उन गरीब लोगों के शवों का दाह संस्कार करने का कार्य कर रहे हैं, जिनके पास विधि विधान से अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं। पुलिस द्वारा समिति को लावारिस लाश संबंधी सूचना दी जाती है तो समिति पदाधिकारी श्मशान स्थल पर पहुंचकर करीब चार क्विंटल लकड़ी, दो किलो घी, हवन सामग्री आदि लेकर शव का दाह संस्कार करते हैं। बाद में अस्थियां भी चुनते हैं। इन अस्थियों को लेकर संस्था का कोई एक पदाधिकारी हरिद्वार जाकर विसर्जन, तर्पण करवाकर बाकायदा पूजा पाठ के साथ पांच गरीब लोगों को भोजन करवाता है। इस मौके पर मोहन लाल अरोड़ा जी प्रधान, परसोत भाटा जी वरिष्ठ उप प्रधान, ओमप्रकाश छाबड़ा जी उप प्रधान, विजय कालड़ा जी, राजेंद्र भाटिया जी महासचिव, रवि भाटिया की सह सचिव, केवलराम भाटिया जी कप्तान, महेंद्र भाटिया जी उप कप्तान वह समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे। Post navigation विधायक नीरज शर्मा ने जेई को रंगे हाथों विजिलेंस को पकड़वाने वाले लोगो को किया सम्मानित उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से संगठन में विस्तार और ऊर्जा देखने को मिलेगी- हुड्डा