चिकित्सा संस्थानों में सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

चण्डीगढ़- 28 दिसंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी का आह्वान किया कि वे करनाल को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मॉडल बनाएं और बेहतर स्वास्थ्य  सेवाएं उपलब्ध करवाकर प्रदेश में एक कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है, जो भी सुझाव मिले हैं, उन्हें सरकार के संज्ञान में लाया  जाएगा।

राज्यपाल बुधवार को करनाल में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण के उपरांत कॉलेज फैकल्टी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कॉलेज डीन से विभागवाईज सुविधाओं की जानकारी ली और संस्थान के निदेशक डा. जगदीश चंद्र दुरेजा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आधुनिक उपकरण तो उपलब्ध हैं, मगर सुपर स्पैशलिस्ट डाक्टरों की कमी है। जैसे ही सरकार की ओर से यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी करनाल के लोगों को ईलाज के लिए दिल्ली व चंडीगढ़ के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।

इस पर राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है, जहां-जहां और आवश्यकता है उसे भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे केन्द्र राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर सुविधाओं को बढ़ाए।  अपने स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नई योजनाएं बनाएं, बजट का प्रावधान राज्य सरकार करेगी ताकि गरीब व्यक्ति को  प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि समस्याओं के साथ-साथ उनका समाधान भी बताएं ताकि सरकार से उनका निराकरण करवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि फैकल्टी और विद्यार्थियों के बीच भी अच्छा तालमेल होना चाहिए और मेडिकल के विद्यार्थियों को भी अन्य गतिविधियों जैसे खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी करनी चाहिए ताकि वे मेडिकल सेवाओं के दौरान तनावपूर्ण माहौल से दूर रह सकें और मरीजों के साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि मेडिकल के विद्यार्थी जब डॉक्टर बन जाएंगे तो उनका एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि वे मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दें।

इस अवसर पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, करनाल के एसडीएम गौरव कुमार, केसीजीएमसी के निदेशक डा. जगदीश चंद्र दुरेजा, मेडिकल अधीक्षक डा. हिमांशु मदान, सिविल सर्जन डा. योगेश कुमार सहित कॉलेज के डीन उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!