पूर्व शिक्षा मंत्री झज्ज़र से विधायक गीता भुक्कल का बयान

जेजेपी की रैली पर बोली पूर्व मंत्री
कहा, जेजेपी की रैली पूरी तरह से फ्लाप रही..
कहा, रैली में सीएम आया के नारे लगे, सबसे ज्यादा खतरा तो मुख्यमंत्री मनोहरलाल की कुर्सी को है .
पहले तो जनता को धोखा देकर बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई
अब सरकार के साथ भी उंगली पकड़कर पहुंचा पकड़ने वाली बात है..सबसे बड़ी चिंता मुख्यमंत्री मनोहरलाल को करनी चाहिए..
पूर्व सीएम हुड्डा पर की गई टिपण्णी को लेकर भी बोली भुक्कल
कहा, जिन लोगो को दादा गद्दार कहते है उनके बारे में ज्यादा मैं क्या बोलू जनता समझती है..
जेवर एयरपोर्ट के बयान पर कहा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा के प्रयास की बदौलत ही प्रदेश में एयरपोर्ट के अलावा बहुत सारे प्रोजेक्ट ऐसे जिनको हरियाणा में स्थापित कराने की लड़ाई दीपेंदर हुड्डा ने लड़ी..
कहा, रैली से लोगो को उम्मीद थी उप मुख्यमंत्री झज्जर के लिए कोई बड़ी घोषणा करेंगे..लेकिन उनके पिटारे से झज्जर के लिए कुछ नही निकला..