गुरुग्राम।दिनांक 04 दिसंबर 2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज सिंघू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई।बैठक में सर्वसम्मति से पाँच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जो सरकार से किसानों की लंबित माँगो के बारे में बातचीत करेंगी। कमेटी में बलबीर सिंह राजेवाल,युद्धवीर सिंह,गुरनाम सिंह चढ़ूनी,शिव कुमार तथा डाबले को सदस्य बनाया गया है। पाँच सदस्यीय कमेटी सरकार से किसानों की लंबित माँगो के बारे में बात करेंगी। 1.एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनाओ। 2.किसान आंदोलन में शहीद हुए लगभग 700 किसानों के परिवारों के मुआवजे और पुनर्वास की व्यवस्था हो। 3.किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए झूठे मुक़दमे वापस लो 4.विद्युत अधिनियम संशोधन विधेयक, 2020/2021 का ड्राफ्ट वापस लिया जाए। 5.राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इससे जुड़े क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग अधिनियम, 2021 में किसानों को सजा देने के प्रावधान हटाए जाए। 6.लखीमपुर खीरी हत्याकांड के सूत्रधार और सेक्शन 120B के अभियुक्त अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करके गिरफ्तार किया जाए। मीटिंग में गुरुग्राम से शामिल होने वालों में चौधरी संतोख सिंह,नवनीत रोज़खेडा,अनिल ढिल्लों तथा आकाशदीप शामिल थे। Post navigation गुरुग्राम में एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात एसीपी के बेटे को जान से मारने की कोशिश मुख्यमंत्री ने लिया खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा